ज्ञानवापी प्रकरण में मां शृंगार गौरी मामले की पोषणीयता पर जिला जज की अदालत में मंगलवार को दोपह दो बजे से होगी सुनवाई। सोमवार को वादिनी राखी सिंह की तरफ से शिवम गौड़,अनुपम द्विवेदी,मानबहादुर सिंह ने जोरदार ढंग से दलीलें पेश की थीं। अदालत को बताया था कि क्यों इस केस में प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट और वक्फ एक्ट या किसी अन्य एक्ट लागू नहीं होता।
वाराणसी•Jul 19, 2022 / 10:10 am•
Ajay Chaturvedi
वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय मुख्य द्वार
Hindi News / Varanasi / ज्ञानवापी प्रकरणः मां शृंगार गौरी केस की पोषणीयता पर सुनवाई दोपहर बाद दो बजे से