scriptराज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बजड़े पर बैठ कर देखी गंगा आरती | Governor Anandiben Patel saw Ganga Aarti sitting on boat | Patrika News
वाराणसी

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बजड़े पर बैठ कर देखी गंगा आरती

राजघाट तक गंगा में किया भ्रमण, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीFeb 10, 2020 / 08:50 pm

Devesh Singh

Governor Anandiben Patel

Governor Anandiben Patel

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र पहुंची आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को शाम को बजड़े पर बैठ कर गंगा आरती देखी। गंगा सेवा निधि द्वारा की जाने वाली गंगा आरती देख कर राज्यपाल भाव विभोर हो गयी। गंगा आरती देखने से पहले उन्होंने बजड़े से ही राजघाट तक का भ्रमण भी किया।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे बनारस, पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार की दोपहर को बनारस पहुंची थी। शाम को वह दशाश्वमेध घाट गयी थी। बजड़े से ही उन्होंने राजघाट तक गंगा में भ्रमण किया। इसके बाद बजड़े में ही बैठ कर गंगा आरती देखी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का गंगा से लगाव किसी से छिपा नहीं है। देव दीपावली पर भी बनारस आयी थी तो उन्होंने राजघाट से ही पूरी गंगा आरती देखी थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार राज्यपाल रात्रि में सर्किट हाउस में ही विश्राम करेगी। 11 फरवरी को सारनाथ जायेगी। राज्यपाल व सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर में आगमन से प्रशासनिक अमला बेहद सतर्क रहा। बताते चले कि राज्यपाल का बजड़े पर स्वागत गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र व सचिव हनुमान यादव ने किया।
यह भी पढ़े:-इस नयी ट्रेन के सभी कोच में लगेंगे CCTV कैमरे, यात्रा के दौरान रहेगी यात्रियों पर नजर

Hindi News / Varanasi / राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बजड़े पर बैठ कर देखी गंगा आरती

ट्रेंडिंग वीडियो