scriptNEET-UG में धांधली : 50 हजार का इनामी सरकारी डॉक्टर गिरफ्तार | government doctor Afroz reward of 50 thousand arrested in NEET UG rigging case | Patrika News
वाराणसी

NEET-UG में धांधली : 50 हजार का इनामी सरकारी डॉक्टर गिरफ्तार

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG में धांधली का आरोपी, 50 हजार का इनामी डॉ. अफरोज अहमद मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने उसे सारनाथ क्षेत्र से गिरफ्तार किया। बलरामपुर के गैंसड़ी थाना के नचौरी गांव निवासी और लखनऊ के कैसरबाग स्थित गुडलक अपार्टमेंट में रहने वाले डॉ. अफरोज कोर्ट भगोड़ा घोषित हो चुका है। उसके बाद से वह नेपाल, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, अमेठी और हैदराबाद में ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था।

वाराणसीMar 15, 2022 / 12:47 pm

Ajay Chaturvedi

NEET-UG में धांधली के आरोपी डॉ. अफरोज अहमद

NEET-UG में धांधली के आरोपी डॉ. अफरोज अहमद

वाराणसी. NEET-UG में धांधली के आरोपी डॉ. अफरोज अहमद को क्राइम ब्रांच की टीम ने सारनाथ पुलिस के सहयोग से मंगलवार की भोर में सिंहपुर बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। अफरोज पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था।
पुलिस के अनुसार बलरामपुर के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के नई बाजार पुरवा निवासी डॉ अफरोज के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस कुर्की का नोटिस भी चस्पा कर चुकी थी। वह फिलहाल लखनऊ के दाउदनगर पीएचसी एवं मोहनलालगंज सीएचसी में बतौर चिकित्सा अधिकारी कार्यरत था।
लखनऊ के दाउदनगर पीएचसी व मोहनलालगंज सीएचसी में चिकित्सा अधिकारी पद पर तैनात रहा
पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के अनुसार डॉ. अफरोज ने पूछताछ में बताया कि उसने 2010-11 सत्र में कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला लिया। फिर 2017-18 में डिग्री हासिल कर ली। उसके बाद 2019 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से मेडिकल ऑफिसर के पद पर चुना गया। फिलहाल लखनऊ के दाउदनगर पीएचसी एवं मोहनलालगंज सीएचसी में बतौर चिकित्सा अधिकारी कार्यरत था।
अफरोज की पत्नी भी डॉक्टर
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि 2020 में डॉक्टर शिफा खान से निकाह हुआ। तब वो लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में कार्यरत थी। बताया कि 2018-19 में लखनऊ आने पर डॉ ओसामा और नीलेश उर्फ पीके आदि से संपर्क हुआ। उसके बाद 2021 में नीट में सॉल्वर के जरिए चार अभ्यर्थियों को पास कराने का काम लिया। 12 सितंबर 2021 को नीट वाले दिन सॉल्वर जूली और गैंग के अन्य सदस्यों के पकड़े जाने के बाद वो नेपाल चला गया। कुछ दिनों बाद स्थान बदल-बदल कर हिमांचल प्रदेश, दिल्ली तथा अमेठी स्थित अपनी ससुराल में छिप कर रहता रहा। हाईकोर्ट से एंटीसिपेटरी बेल पाने का भी प्रयास कर रहा था।
काउंसिलिंग के वक्त ही एक शिकायत पर इंटर्नशिप रुकी
बताया कि 2010 में सीपीएमटी के मार्फत उसका सलेक्शन एमबीबीएस में हुआ था। काउंसलिंग के समय ही अज्ञात व्यक्ति ने शिकायत की कि मेरा चयन फर्जी तरीके से सॉल्वर बैठाकर हुआ है। इस पर जांच के बाद थाना स्वरूप नगर कानपुर नगर में मुकदमा दर्ज हुआ। इसी शिकायत और मुकदमे की जांच के कारण मेरी इंटर्नशिप रुक गई थी। बाद में 2017 में मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लग जाने के बाद इंटर्नशिप पूरी हुई थी।
अब तक 19 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
12 सितंबर 2021 को सारनाथ स्थित परीक्षा केंद्र पर नीट सॉल्वर गैंग की सदस्य जूली कुमारी और परीक्षा केंद्र के बाहर उसकी मां बबिता कुमारी को गिरफ्तार करते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने गैंग का खुलासा किया था। इसके बाद पटना निवासी मास्टरमाइंड पीके, पटना सचिवालय में लिपिक उसके बहनोई रितेश कुमार सहित 19 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।
भगोड़ा घोषित हो चुके हैं चार वांछित
बंगलूरू बगलगुनते थाना क्षेत्र के मेन लेख रोड अवनाव न्यू पार्षद बिल्डिंग निवासी आशुतोष राज, त्रिपुरा के गोमती उदयपुर स्थित राधे किशोरपुर निवासी दिव्य ज्योति नाग, त्रिपुरा गोमती उदयपुर ककराबन थाना अंतर्गत गर्जनमोरा निवासी मृत्युंजय देवनाथ का हाल पता बरदोवाली मिलन सादा थाना एडी नगर अगरतला पश्चिम त्रिपुरा है। इन सभी को भगोड़ा घोषित करते हुए न्यायालय से संपत्ति जब्त करने की नोटिस जारी की गई है।
इनकी गिरफ्तारी को दबिश जारी
पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि वांछित मृत्युंजय देबनाथ, दिव्य ज्योति नाग उर्फ देबू, आशुतोष राज, मुन्तजिर, प्रवीण, प्रमोद, हामिद रजा, साइबर कैफे संचालक कोटा, पीयूष, चंदन, संजीव, पटना निवासी डॉ. गणेश, डॉ गुरु प्रसाद, प्रदीप्तो भौमिक, अंकुर, देवी प्रसाद राय उर्फ यश, सुरेंद्र प्रताप सिंह और पंकज शर्मा की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।
“गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज अन्य मुकदमों की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही उससे पूछताछ में आए तथ्य को विवेचना में शामिल कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।-ए सतीश गणेश, पुलिस आयुक्त

Hindi News / Varanasi / NEET-UG में धांधली : 50 हजार का इनामी सरकारी डॉक्टर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो