href="https://www.patrika.com/varanasi-news/sankata-devi-mandir-varanasi-full-story-5091304/" target="_blank" rel="noopener">यह भी पढ़े:-इस मंदिर में हर संकट से मिलती है मुक्ति, पांडवों ने एक पैर पर खड़े होकर की थी मां की उपासना
पत्रकारपुरम में सबसे पहले विधि-विधान से स्वर्ण मुकुट की पूजा की गयी। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम, हनुमान आदि का रुप धारण करके लोग चल रहे थे। साधु-संतों के साथ निकाली गयी शोभायात्रा संकट मोचन मंदिर में जाकर समाप्त हुई। प्रभु को स्वर्ण मुकुट अर्पित करने वाले डा.अरविंद सिंह ने कहा कि संकल्प पूरा हुआ है इसलिए सवा किलो का मुकुट चढ़ाया जायेगा। पहले मुकुट का पूजन किया गया इसके बाद संकटमोचन मंदिर में अर्पित किया। पीएम मोदी के जन्मदिन को देखते हुए उनके दीर्घायु होने के लिए पहले से ही अखंड रामायण का पाठ चल रहा है जो उनके जन्मदिन १७ सितम्बर को समाप्त होगा। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा। डा.सिंह ने कहा कि मेरा सांसद ही मेरा स्वाभिमान है।
यह भी पढ़े:-अगले माह तैयार हो जायेगा देश का अनोखा रेल इंजन