यह भी पढ़े:-इस मंदिर में हर संकट से मिलती है मुक्ति, पांडवों ने एक पैर पर खड़े होकर की थी मां की उपासना
मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते वहां के ज्यादातर बांध भर चुके हैं और लगातार बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। केन नदी पर स्थित बरियारपुर बांध से डेढ़ लाख क्यूसेक, बेतवा नदी स्थित माताटीला बांध से साढ़े चार लाल क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिसका असर दिखायी पडऩे लगा है। इसी तरह कानपुर और हरिद्वार के बैराज व नरौरा बांध से तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है जिसका असर भी गंगा व वरुणा पर पड़ेगा और जलस्तर में और वृद्धि होगी।
यह भी पढ़े:-पुलिसकर्मियों के शराब व पशु तस्करी कराने पर डीजीपी ने दिखायी सख्ती, मांगी रिपोर्ट
पिछले माह ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद बोट से गंगा के बढ़े हुए जलस्तर को देखा था और प्रभावितों को राहत साम्रगी बांटी थी। जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने पहले ही अधिकारियों को बाढ़ को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया था इसके बाद भी लोगों तक राहत साम्रगी नहीं पहुंच रही है। पहले आयी बाढ़ के बाद जो नाव लगायी गयी थी गंगा का जलस्तर कम होने पर उसे हटा दिया गया था इसके बाद फिर से नाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है जिससे भी बाढ़ प्रभावितों की परेशानी बढ़ गयी है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए बजरंग बली को चढ़ायेंगे डेढ़ किलो का स्वर्ण मुकुट, वजह जानकर रह जायेंगे हैरान