scriptवाराणसी में चार बच्चे अचानक हुए लापता, पत्ते बेचकर आजीविका चलाता है परिवार | Four children suddenly went missing in Varanasi namo ghat the family makes a living by selling leaves | Patrika News
वाराणसी

वाराणसी में चार बच्चे अचानक हुए लापता, पत्ते बेचकर आजीविका चलाता है परिवार

वाराणसी में काशी रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले दो परिवारों के चार बच्चे गुरुवार शाम अचानक गायब हो गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चों को आखिरी बार नमो घाट की ओर जाते हुए देखा गया था।

वाराणसीNov 14, 2024 / 05:35 pm

Prateek Pandey

varanasi namo ghat
वाराणसी में लापता बच्चों में दो लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं, जिनमें एक बच्ची दो साल की और दूसरी 12 साल की है जबकि अन्य दो बच्चों की उम्र छह और सात साल है। इस घटना की जानकारी मिलते ही काशी स्टेशन की जीआरपी और आदमपुर थाने की पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई है, और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उनकी लोकेशन जानने की कोशिश की जा रही है।

पत्ते बेचकर आजीविका चलाता है परिवार

बताया जा रहा है कि ये चारों बच्चे दो परिवारों के हैं जो काशी रेलवे स्टेशन के पास झोपड़ी में रहते हैं और पत्ते बेचकर आजीविका चलाते हैं। सोनभद्र के राबर्ट्सगंज के निवासी बलिराम और चंदौली के बुहेर के निवासी बिहारी अपने-अपने परिवारों के साथ यहां रह रहे हैं। लापता बच्चों में बलिराम का सात वर्षीय बेटा कल्लू और दो साल की बेटी खुशबू तथा बिहारी का छह वर्षीय बेटा गोलू और 12 वर्षीय बेटी ज्योति शामिल हैं। परिजनों द्वारा अपने बच्चों को आसपास खोजने की कोशिश करने के बाद भी जब बच्चों का पता नहीं चला, तो उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचित किया।
यह भी पढ़ें

यूपी में 8 दिसंबर को होनी थी हायर ज्यूडिशियल सर्विसेज परीक्षा, हुई स्थगित

नमो घाट की ओर जाते हुए दिखाई दिए थे बच्चे

बच्चों के लापता होने की घटना से परिवार बेहद चिंतित है। बताया जा रहा है कि सभी परिवार बुधवार को यहां आए थे और स्टेशन के पास ही ठहरे थे। अगले सुबह जब परिवार के सदस्यों ने देखा तो बच्चे वहां नहीं थे। पहले जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी गई लेकिन जब बच्चों का कुछ पता नहीं चला तो आदमपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि बच्चों के पास थोड़े पैसे थे और सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि वे नमो घाट की ओर जाते हुए दिखाई दिए हैं।
यह भी पढ़ें

‘सभ्य न्यायिक प्रणाली का हिस्सा नहीं हो सकता बुलडोजर न्याय’, बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

कयास लगाया जा रहा है कि देव दीपावली का पर्व नजदीक है और नमो घाट का लोकार्पण भी कल ही होना है। घाट को विशेष रूप से सजाया गया है जिसके चलते वहां रोशनी और सजावट की गई है। माना जा रहा है कि बच्चों का ध्यान इस सजावट ने खींचा होगा और वे इसे देखने के लिए घाट की ओर चले गए होंगे।

Hindi News / Varanasi / वाराणसी में चार बच्चे अचानक हुए लापता, पत्ते बेचकर आजीविका चलाता है परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो