समर सिंह ने वर्चुअल पेशी के लिए कोर्ट में अपील दाखिल की थी। जिसे मंगलवार सुबह कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। प्रार्थना पत्र में समर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों पेशी के दौरान आकांक्षा के समर्थकों ने हंगामा किया था। उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था। पेशी पर जाने के दौरान दोबारा से ऐसा हो सकता है। इसके बाद कोर्ट ने वर्चुअली पेशी की अनुमति दी थी।
30 साल के इस लड़के की दूर-दूर तक हो रही चर्चा, जानिए क्यों आम से बना खास?
भोजपुरी गायक समर सिंह का दोस्त संजय सिंह भी बुधवार को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने वाराणसी में आजमगढ़ रोड पर गोइठहां अंडरपास रिंग रोड के पास से संजय को पकड़ा है। बता दें कि अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को उकसाने में संजय भी आरोपी है।
250 की आबादी वाले इस गांव में भरे पड़े हैं टॉप वन अधिकारी, नाम भी चौंकाने वाला
इससे पहले मंगलवार को भी आरोपी समर सिंह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फास्ट कोर्ट में पेश किया गया था। केस में पुलिस ने कस्टडी रिमांड की अर्जी पेश की जिस पर सुनवाई हुई। इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।सारनाथ थाने की पुलिस ने समर सिंह की सात दिन की रिमांड अदालत से मांगी थी। पुलिस का कहना है कि समर का मोबाइल बरामद किया जाना जरूरी है। इसके अलावा समर के लखनऊ और मुंबई स्थित ऑफिस जाकर उसके व आकांक्षा के बीच हुए वित्तीय लेनदेन व फिल्मों के करार संबंधी कागजात बरामद करना है।
मार्निंग वाक के लगेंगे 200 रुपये, बनारस में क्यों जारी हुआ ये अनूठा आदेश ?
7 अप्रैल को हुई थी समर की गिरफ्तारीवाराणसी के सारनाथ में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने 26 मार्च को होटल में सुसाइड कर लिया था। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में आरोपी सिंगर समर सिंह को वाराणसी पुलिस ने गाजियाबाद की एक सोसाइटी में करीबी दोस्त के घर से गिरफ्तार किया था। समर दिल्ली से विदेश भागने की फिराक में था, लेकिन ऐन वक्त पर लुकआउट नोटिस जारी होने से गाजियाबाद में रुक गया।