scriptपांच दिन के रिमांड पर समर सिंह, लखनऊ और मुंबई ले जाएगी पुलिस, खुलेंगे ये राज | five days remand on Samar Singh, Police take Lucknow-Mumbai | Patrika News
वाराणसी

पांच दिन के रिमांड पर समर सिंह, लखनऊ और मुंबई ले जाएगी पुलिस, खुलेंगे ये राज

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामले में आरोपी गायक समर सिंह के खिलाफ बुधवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हुई। पुलिस को पांच दिन का रिमांड मिला है।

वाराणसीApr 12, 2023 / 10:35 pm

Vishnu Bajpai

 Akanksha Dubey suicide case

पुलिस गिरफ्त में भोजपुरी सिंगर समर सिंह।

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामले में आरोपी गायक समर सिंह के खिलाफ बुधवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हुई। तनया गुप्ता की अदालत ने समर सिंह की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली। 13 अप्रैल की सुबह 10 बजे से 17 अप्रैल की शाम पांच बजे तक रिमांड मंजूर की गई है। अदालत में समर सिंह जिला जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ।
समर की अपील पर हुई वर्चुअली पेशी
समर सिंह ने वर्चुअल पेशी के लिए कोर्ट में अपील दाखिल की थी। जिसे मंगलवार सुबह कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। प्रार्थना पत्र में समर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों पेशी के दौरान आकांक्षा के समर्थकों ने हंगामा किया था। उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था। पेशी पर जाने के दौरान दोबारा से ऐसा हो सकता है। इसके बाद कोर्ट ने वर्चुअली पेशी की अनुमति दी थी।
यह भी पढ़ें

30 साल के इस लड़के की दूर-दूर तक हो रही चर्चा, जानिए क्यों आम से बना खास?

sanjay.jpg
समर सिंह का दोस्त संजय सिंह। IMAGE CREDIT:
समर सिंह का दोस्त संजय अरेस्ट
भोजपुरी गायक समर सिंह का दोस्त संजय सिंह भी बुधवार को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने वाराणसी में आजमगढ़ रोड पर गोइठहां अंडरपास रिंग रोड के पास से संजय को पकड़ा है। बता दें कि अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को उकसाने में संजय भी आरोपी है।
यह भी पढ़ें

250 की आबादी वाले इस गांव में भरे पड़े हैं टॉप वन अधिकारी, नाम भी चौंकाने वाला

इससे पहले मंगलवार को भी आरोपी समर सिंह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फास्ट कोर्ट में पेश किया गया था। केस में पुलिस ने कस्टडी रिमांड की अर्जी पेश की जिस पर सुनवाई हुई। इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
पुलिस ने मांगी थी सात दिन की रिमांड
सारनाथ थाने की पुलिस ने समर सिंह की सात दिन की रिमांड अदालत से मांगी थी। पुलिस का कहना है कि समर का मोबाइल बरामद किया जाना जरूरी है। इसके अलावा समर के लखनऊ और मुंबई स्थित ऑफिस जाकर उसके व आकांक्षा के बीच हुए वित्तीय लेनदेन व फिल्मों के करार संबंधी कागजात बरामद करना है।
यह भी पढ़ें

मार्निंग वाक के लगेंगे 200 रुपये, बनारस में क्यों जारी हुआ ये अनूठा आदेश ?

7 अप्रैल को हुई थी समर की गिरफ्तारी
वाराणसी के सारनाथ में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने 26 मार्च को होटल में सुसाइड कर लिया था। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में आरोपी सिंगर समर सिंह को वाराणसी पुलिस ने गाजियाबाद की एक सोसाइटी में करीबी दोस्त के घर से गिरफ्तार किया था। समर दिल्ली से विदेश भागने की फिराक में था, लेकिन ऐन वक्त पर लुकआउट नोटिस जारी होने से गाजियाबाद में रुक गया।
यह भी पढ़ें

गाजियाबाद में कारोबारी के बेटे से लूट का मामला फर्जी, असली कहानी जानकर हैरान होंगे आप

नंदग्राम थाना क्षेत्र से वारदात के 13वें दिन आरोपी को गाजियाबाद की CJM कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड की अर्जी दाखिल की। शुक्रवार को ट्रांजिट रिमांड को मंजूरी मिलने के बाद समर सिंह को शनिवार को वाराणसी लाकर कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

Hindi News / Varanasi / पांच दिन के रिमांड पर समर सिंह, लखनऊ और मुंबई ले जाएगी पुलिस, खुलेंगे ये राज

ट्रेंडिंग वीडियो