बाहुबली मुख्तार अंसारी के खास माने जाने वाले बसपा नेता अतुल राय को अखिलेश यादव व मायावती के महागठबंधन से घोसी संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव 2019 में प्रत्याशी बनाया गया है। प्रत्याशी बनने के कुछ दिन बाद ही यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा ने लंका थाने में अतुल राय पर रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया था इसके बाद से लंका पुलिस लगातार अतुल राय की तलाश कर रही है। अतुल राय की तलाश में पुलिस की टीम लखनऊ से लेकर गाजीपुर, घोसी, मऊ आदि जिलों में छापेमारी कर चुकी है लेकिन अभी तक अतुल राय की गिरफ्तारी नहीं हुई है। चुनाव में प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज होते ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बड़ा बयान दिया था। मायावती ने कहा था कि बसपा हमेशा से महिलाओं का सम्मान करती है। बएसपी प्रत्याशी के खिलाफ बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। अतुल राय ने मुकदमा दर्ज होने के बाद ही कहा था कि उन्हें साजिश करके फंसाया जा रहा है। फिलहाल चुनाव आयोग द्वारा रिपोर्ट मांगे जाने के बाद इस मामले में नया मोड आ गया है और जिला प्रशासन रिपोर्ट तैयार करने में जुटा हुआ है।
यह भी पढ़े:-तेज बहादुर यादव ने कहा कि 50 करोड़ मिले तो कर दूंगा पीएम मोदी की हत्या, वीडियो वायरल