scriptरेप के आरोप में फंसे महागठबंधन प्रत्याशी अतुल राय पर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट | Election commission want report in BSP leader Atul rai case | Patrika News
वाराणसी

रेप के आरोप में फंसे महागठबंधन प्रत्याशी अतुल राय पर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

बाहुबली मुख्तार अंसारी के खास माने जाने वाले अतुल राय को बसपा ने घोसी सीट से दिया है टिकट, मायावती ने लगाया है बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप

वाराणसीMay 07, 2019 / 12:32 pm

Devesh Singh

 BSP leader Atul rai

BSP leader Atul rai

वाराणसी. बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाने वाले अतुल राय की परेशानी बढ़ सकती है। रेप के आरोप में फंसे घोसी संसदीय सीट से महागठबंधन प्रत्याशी अतुल राय के मामले में चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन कार्यालय से रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने प्रत्याशी पर दर्ज मामले में विस्तुत रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही अतुल राय पर अब तक दर्ज हुए आपराधिक मुकदमे, पुलिस की कार्रवाई आदि का जानकारी मांगी है।
यह भी पढ़े:-बीजेपी के लिए तगड़ा झटका है ओमप्रकाश राजभर का इस्तीफा, महागठबंधन को लेकर किया यह ऐलान, इन सीटों पर बिगड़ा समीकरण
बाहुबली मुख्तार अंसारी के खास माने जाने वाले बसपा नेता अतुल राय को अखिलेश यादव व मायावती के महागठबंधन से घोसी संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव 2019 में प्रत्याशी बनाया गया है। प्रत्याशी बनने के कुछ दिन बाद ही यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा ने लंका थाने में अतुल राय पर रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया था इसके बाद से लंका पुलिस लगातार अतुल राय की तलाश कर रही है। अतुल राय की तलाश में पुलिस की टीम लखनऊ से लेकर गाजीपुर, घोसी, मऊ आदि जिलों में छापेमारी कर चुकी है लेकिन अभी तक अतुल राय की गिरफ्तारी नहीं हुई है। चुनाव में प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज होते ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बड़ा बयान दिया था। मायावती ने कहा था कि बसपा हमेशा से महिलाओं का सम्मान करती है। बएसपी प्रत्याशी के खिलाफ बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। अतुल राय ने मुकदमा दर्ज होने के बाद ही कहा था कि उन्हें साजिश करके फंसाया जा रहा है। फिलहाल चुनाव आयोग द्वारा रिपोर्ट मांगे जाने के बाद इस मामले में नया मोड आ गया है और जिला प्रशासन रिपोर्ट तैयार करने में जुटा हुआ है।
यह भी पढ़े:-तेज बहादुर यादव ने कहा कि 50 करोड़ मिले तो कर दूंगा पीएम मोदी की हत्या, वीडियो वायरल

Hindi News / Varanasi / रेप के आरोप में फंसे महागठबंधन प्रत्याशी अतुल राय पर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो