यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए खायी थी कसम, अब चढ़ायेंगे भगवान को 55 लाख का स्वर्ण मुकुट
प्रोजेक्ट के तहत वरुणा नदी किनारे बनाये गये वरुणा कॉरीडोर पर ई रिक्शा का संचालन किया जायेगा। कचहरी से राजघाट तक ई-रिक्शा चलने से लोगों को कम किराया व कम समय में इस रुट पर सफर करने की सुविधा मिल जायेगी। योजना के प्रथम चरण में कचहरी से पुराना पुल तक ई-रिक्शा चलाया जायेगा। इसके बाद दूरी बढ़ायी जायेगी। ई-रिक्शा चलने से किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होगा। साथ ही लोगों को वरूणा के किनारे सैर करने का मौका भी मिलेगा।
यह भी पढ़े:-मुस्लिम महिलाओं ने बजाये नगाड़े, छोड़े पटाखे, कहा मोदी है तो मुमकिन है
वरुणा कॉरीडोर में कुछ जगहों पर गड्ढे हो गये थे जिसे पहले ठीक किया जायेगा। इसके बाद सितम्बर में इस प्रोजेक्ट को लांच करने की तैयारी है। प्रोजेक्ट के उद्घाटन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलाने की तैयारी है। बताते चले कि अखिलेश यादव सरकार के समय ही वरुणा कॉरीडोर प्रोजेक्ट की नीव रखी गयी थी बाद में सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार में इसे पूरा किया। हालांकि प्रोजेक्ट में धांधली के भी कई आरोप लगे थ अब देखना है कि सीवर के पाइप को एसटीपी से जोड़े बिना कैसे आरटीएस को लागू किया जाता है।
यह भी पढ़े:-#PatrikaUPNews-पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से इस बेटी की मौत की सीबीआई जांच की मांग