scriptघर में न रखें भगवान की ऐसी मूर्तियां, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान | Do not keep such idols in home otherwise big loss | Patrika News
वाराणसी

घर में न रखें भगवान की ऐसी मूर्तियां, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कुछ प्रकार की मूर्तियों को रखने से आपके जीवन में कई तरह के कष्ट और दुख आ सकते हैं

वाराणसीJun 15, 2018 / 03:41 pm

sarveshwari Mishra

Idol

मूर्ति

वाराणसी. घर में बने मंदिर में जब भी हम ध्यान लगाकर पूजा पाठ करते है तो यहीं सोचते हैं कि भगवान हमारी सभी मनोकामनाओं को पूरी करेंगे। लेकिन अनजाने में हम कई ऐसी भूल कर बैठते है जिसका उल्टा परिणाम होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कुछ प्रकार की मूर्तियों को रखने से आपके जीवन में कई तरह के कष्ट और दुख आ सकते हैं। ऐसी मूर्तियों को तुरंत घर से हटा दें।
एक ही भगवान की दो मूर्तियां
वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा वाले मंदिर में एक ही देवता की दो तरह की मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। ऐसा रखने से घर में कलेश व झगड़ा बढ़ता है और आपस में तनाव बना रहता है। यदि आपके घर में एक ही भगवान की दो मूर्तियां हैं तो दोनों को आमने सामने रखें।
टूटी हुई मूर्ति
कई बार लोग घरों में टूटी हुई मूर्ति को रखते हैं। जिसके पीछे उनकी आस्था या किसी की गहरी भावना जुड़ी हुई होती है। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार खंडित मूर्तियों के दर्शन और पूजा का कोई भी फल नहीं मिलता है। अपितु अपशगुन होने की संभावना भी रहती है। एैसी खंडित मूर्तियों को किसी पेड़ के नीच रख देना चाहिए।
युद्ध करने वाली मूर्ति
मंदिर में किसी भी ऐसी मूर्ति या देवता के दर्शन नहीं करने चाहिए जिसमें वे युद्ध कर रहे हों। वास्तु के अनुसार इससे इंसान का स्वभाव गुस्से वाला और हिंसका बनता है।
मूर्तियों के मुख
मूर्तियों के मुख शांत और हाथ आशीर्वाद देने की मुद्रा में होना चाहिए। उदास व गंभीर मुद्रा वाली मूर्तियां आपके उपर गलत असर डालती है। जिस वजह से आपके अंदर नकारात्मकता आती है।
पीठ दिखना
वास्तु शास्त्र के अनुसार भगवान की पीठ दिखना शुभ नहीं होता है। कई बार हम मंदिर में मूर्तियों को इस तरह से रखते हैं जिससे एक तरफ से उनकी पीठ दिख रही होती है।

Hindi News / Varanasi / घर में न रखें भगवान की ऐसी मूर्तियां, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो