href="https://www.patrika.com/varanasi-news/people-leave-his-house-reason-of-ganga-and-varuna-flood-5099293/" target="_blank" rel="noopener">यह भी पढ़े:-बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से शुरू हुआ पलायन, लोगों ने कहा कि इस साल चुनाव नहीं है इसलिए कोई नहीं आया
केन्द्रीय जल आयोग की माने तो अभी प्रयागराज में भी गंगा बढ़ाव पर है इससे क कल सुबह आठ बजे तक गंगा में बढ़ाव जारी रहने की संभावना है उसके बाद की स्थिति का आंकलन किया जायेगा। एमपी से लगातार पानी यमुना व वरुणा से होकर गंगा में पहुंच रहा है जिसके चलते जलस्तर में वृद्धि रुक नहीं रही है। वरुणा भी उफान पर है और वरुणा कॉरीडोर के साथ आस-पास के मकान भी बाढ़ के पानी में डूब गये हैं। दशाश्वमेध घाट पर गंगा का पानी सड़क पर पहुंचना शुरू हो गया है। गंगा आरती का स्थान पहले ही बदला जा चुका है। घाटों का आपस में सम्पर्क पहले ही टूट चुका है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए बजरंग बली को चढ़ाया गया सवा किलो का स्वर्ण मुकुट, पूरा हुआ संकल्प