scriptपं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के CMS से स्वास्थ्य महानिदेशक का जवाब तलब | Director General of Health Dr. Devvrat Singh summoned CMS of Pt. Deendayal Upadhyay District Hospital Varanasi | Patrika News
वाराणसी

पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के CMS से स्वास्थ्य महानिदेशक का जवाब तलब

वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) से स्वास्थ्य निदेशक ने जवाब तलब किया है। सीएमएस को सात बिंदुओ पर तीन दिन के भीतर अपना पक्ष रखना है। केवल जिला अस्पताल ही नहीं बल्कि हरहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पूरे स्टॉफ से भी जवाब तलब हुआ है।

वाराणसीMay 02, 2022 / 12:47 pm

Ajay Chaturvedi

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का जिला अस्पताल का निरीक्षण (फाइल फोटो)

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का जिला अस्पताल का निरीक्षण (फाइल फोटो)

वाराणसी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) से जवाब तलब हुआ है। जवाब तलब प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक ने किया है। बता दें कि पिछले दिनों उप मुख्यमंत्री व वाराणसी मंडल के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। उस दौरान उन्हें कदम-कदम पर खामियां नजर आई थीं। मौके पर भी पाठक ने सीएमएस सहित अन्य स्टॉफ को खरी-खोटी सुनाई थी। अब स्वास्थ्य महानिदेशक ने जवाब तलब कर लिया है।
30 अप्रैल को उप मुख्यमंत्री नेे किया था जिला अस्पताल का निरीक्षण

बता दें कि उप मुख्यमंत्री पाठक ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। उस दौरान जब वो ट्रामा सेंटर पहुंचे तो वहां का डिजिटल एक्स-रे बंद मिला, जिसके बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि ये तो काफी दिनों से बंद है। इस पर उन्होंने कमरे की चाबी मंगवाई पर वो 10-12 मिनट तक इंतजार ही करते रहे और कोई नहीं आया तो बिना कुछ बोले आगे निकल लिए। ऐसे ही सिटी स्कैन मशीन के बारे में पूछा तो पता चला कि इसके लिए एक कर्मचारी था जो सेवानिवृत्त हो गया तब से सिटी स्कैन बंद है। पाठक ने इसे तत्काल शुरू कराने की हिदायत दी। इतना ही नहीं, अस्पताल परिसर में नई डेंटल मशील बेतरतीबी से रखी पाई गई थी। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जमकर फटकार भी लगाई थी। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को फोन कर तत्काल डेंटल टेक्नीशियन को काम पर रखने को कहा। इसके अलावा शौचालय भी काफी गंदा मिला था। इस तरह की कई खामियां मिली थीं उप मुख्यमंत्री को। इस पर ही स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ देवव्रत सिंह ने सीएमएस डॉ आरके सिंह से जवाब तलब किया है। उन्हें तीन दिन में सात बिंदुओ पर जवाब देना है।
ये भी पढें- Deputy Chief Minister ब्रजेश पाठक के आगे खुल गई दीनदयाल जिला अस्पताल की पोल,चढा पारा तो दी चेतावनी

सीएमओ ने हरहुआ पीएचसी स्टॉफ को जारी किया नोटिस

बता दें कि उप मुखयमंत्री पाठक जिला अस्पताल के अलाव हरहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी गए थे। वहां के कर्मचारी गैरहाजिर मिले थे। पीएचसी प्रभारी उप मुख्यमंत्री के सवालों का माकूल जवाब भी नहीं दे पाए थे। ऐसे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पूरे स्टॉफ को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने को कहा है।

Hindi News / Varanasi / पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के CMS से स्वास्थ्य महानिदेशक का जवाब तलब

ट्रेंडिंग वीडियो