बाबतपुर निवासी दीपक कुमार प्रजापति उर्फ लालू बंधन बैंक में एजेंट के रुप में काम करता है। प्रतिदिन वह गांव जाकर समूह में पैसा बांटने का काम करता है। बुधवार को वह बैग में 1.70 लाख रुपये लेकन निकले थे। दीपक कुमार अभी अंबा गांव पहुंचे थे कि बाइक पर सवार होकर नकाबपोश बदमाश उनके पास पहुंचे और गोली चला दी। गोली सीधे दीपक के गर्दन में लगी। गोली लगते ही बैंक एजेंट गिर पड़ा। बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये। बदमाशों की गोली दीपक के गर्दन के पीछे रीढ़ की हड्डी में जाकर फंस गयी है। गोली से घायल दीपक को सबसे पहले एक साइकिल से जा रही छात्रा ने देखा। उसने अमरूद के बगीचे में बैठे लोगों को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल बैंक एजेंट को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। लूट की सूचना पर एसपी सिटी एंव अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गये हैं। पुलिस ने अपराधियों का सुराग लेने के लिए घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गयी है।
यह भी पढ़े:-#patrikaUPnews-सुषमा स्वराज ने बनारस की मजबूत की थी पहचान, पहली बार मिली थी यह सौगात बनारस में अपराधी बेलगाम, बैकफुट पर पुलिसएसएसपी आनंद कुलकर्णी की सख्ती के बाद भी बनारस में अपराध नियंत्रण नहीं हो रहा है। सारनाथ में व्यापारी मर्डर केस में अभी मुख्य शूटर पकड़े नहीं गये हैं। कोतवाली व चेतगंज थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का भी सुराग नहीं मिला है। ऐसे में चौबेपुर में बदमाशों ने लूट करके पुलिस को फिर से खुली चुनौती दे दी है।
यह भी पढ़े:-#patrikaUPnews-कश्मीर व लद्दाख में बीए करने में लगते थे पांच साल, अब तीन साल में होगी पढ़ाई