यह भी पढ़े:-Weather Alert-जम्मू-कश्मीर का कोल्ड फ्रंट बढ़ायेगा ठंड, मौसम में होगा बदलाव
दिव्यांग पान विक्रेता की हत्या के बाद झुन्ना पंडित का नाम सुर्खियों में आ गया था। पुलिस से बचने के लिए झुन्ना पंडित पंजाब भाग गया था वहा पर अवैध असलहों के साथ पकड़ा गया था। क्राइम ब्रांच के एनकाउंटर के बाद गिरोह के कई सदस्य जेल जा चुके हैं। पुलिस ने झुन्ना पंडित की मां व भाई को भी पकड़ कर जेल भेजा है। गिरोह के जो लोग फरार है या गायब हो गये हैं पुलिस उनको भी कानून के शिकंजे में लाने में जुटी है। पुलिस लगातार वारंट बी के जरिए झुन्ना पंडित को पंजाब की जेल से बनारस लाने में भी जुटी है।
यह भी पढ़े:-पश्चिम बंगाल में करोड़ों के गबन का आरोपी बनारस से गिरफ्तार