scriptशातिर अपराधी झुन्ना पंडित के पिता ने किया कोर्ट में सरेंडर | Criminal jhunna pandit father surrender in Varanasi Court | Patrika News
वाराणसी

शातिर अपराधी झुन्ना पंडित के पिता ने किया कोर्ट में सरेंडर

14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में कोर्ट ने भेजा जेल, पुलिस ने किया था २५ हजार का इनाम घोषित

वाराणसीNov 25, 2019 / 06:35 pm

Devesh Singh

Jhuna Pandit

Jhuna Pandit

वाराणसी. शातिर अपराधी झुन्ना पंडित के पिता नंदलाल ने सोमवार को सीजेएम रणविजय सिंह की अदालत में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। दिव्यांग चाय विक्रेता की हत्या व पूर्व प्रधान अपहरण केस में पुलिस को आरोपी की तलाश थी और उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
यह भी पढ़े:-शातिर अपराधी झुन्ना पंडित की मां रखती थी कमाई का हिसाब, पुलिस ने बेटे सहित किया गिरफ्तार
झुन्ना पंडित का पूरा परिवार अब जेल पहुंच चुका है। एक दिन पहले ही कैंट पुलिस ने झुन्ना पंडित की मां व भाई को गिरफ्तार किया था जबकि शातिर अपराधी का पिता फरार चल रहा था। पुलिस से बचने के लिए झुन्ना पंडित के पिता नंदलाल ने कोर्ट में सरेंडर किया है। पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी वह हत्थे नहीं चढ़ पाया। नंदलाल पर कैंट थाना क्षेत्र के मढ़वा निवासी दिव्यांग पान विक्रेता दिलीप पटेल की हत्या व सथवां के पूर्व प्रधान राजेश पटेल के अपहरण का आरोप है। इसी आरोप में झुन्ना पंडित की माता व भाई भी जेल जा चुके हैं जबकि खुद झुन्ना पंडित इन दिनों पंजाब की जेल में बंद है।
यह भी पढ़े:-Weather Alert-जम्मू-कश्मीर का कोल्ड फ्रंट बढ़ायेगा ठंड, मौसम में होगा बदलाव
पुलिस लगातार कर रही झुन्ना गिरोह पर कार्रवाई
दिव्यांग पान विक्रेता की हत्या के बाद झुन्ना पंडित का नाम सुर्खियों में आ गया था। पुलिस से बचने के लिए झुन्ना पंडित पंजाब भाग गया था वहा पर अवैध असलहों के साथ पकड़ा गया था। क्राइम ब्रांच के एनकाउंटर के बाद गिरोह के कई सदस्य जेल जा चुके हैं। पुलिस ने झुन्ना पंडित की मां व भाई को भी पकड़ कर जेल भेजा है। गिरोह के जो लोग फरार है या गायब हो गये हैं पुलिस उनको भी कानून के शिकंजे में लाने में जुटी है। पुलिस लगातार वारंट बी के जरिए झुन्ना पंडित को पंजाब की जेल से बनारस लाने में भी जुटी है।
यह भी पढ़े:-पश्चिम बंगाल में करोड़ों के गबन का आरोपी बनारस से गिरफ्तार

Hindi News / Varanasi / शातिर अपराधी झुन्ना पंडित के पिता ने किया कोर्ट में सरेंडर

ट्रेंडिंग वीडियो