वाराणसी जिले में कुछ आठ विधानसभा क्षेत्र है। यहां पर बीजेपी के छह विधायक है और ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा व अनुप्रिया पटेल की अपना दल के एक-एक विधायक है। मंत्रिमंडल विस्तार से पहले ही शिवपुर के विधायक अनिल राजभर व शहर दक्षिणी के विधायक डा.नीलकंठ तिवारी को मंत्री पद मिला था। बीजेपी व सुभासपा का जब गठबंधन था तो उस समय ओमप्रकाश राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था। ओमप्रकाश राजभर को कैबिनेट मंत्री पद से हटाते ही उनका सारा विभाग अनिल राजभर को दिया था और अब इस बार अनिल राजभर को कैबिनेट मंत्री बना कर बड़ी सौगात दी है। राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त डा.नीलकंठ तिवारी को स्वतंत्र प्रभार का मंत्री बना कर आरएसएस को खुश किया गया है। शहर उत्तरी से दो बार विधायक रहे रवीन्द्र जायसवाल को मंत्री पद नहीं मिलने का मलाल था लेकिन इस बार मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें भी मंत्री बना दिया गया है इस तरह बनारस जिले से तीन मंत्री इस समय सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार में हो गये हैं।
यह भी पढ़े:-अनुप्रिया पटेल का प्रियंका गांधी से मिलना पड़ा भारी, बीजेपी ने इस नेता को मंत्री बना कर उड़ायी नीद पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र का खुद सीएम योगी रखते हैं ध्यानपीएम नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के चलते बनारस को वीवीआईपी जिला माना जाता है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद बनारस का विशेष ध्यान रखते हैं और अभी पांच दर्जन से अधिक बार बनारस का दौरा कर चुके हैं। बनारस के विकास की समीक्षा करने के साथ ही सीएम योगी रात्रि में शहर में भ्रमण भी करते हैं।
यह भी पढ़े:-जानिए कौन है कैबिनेट मंत्री बनाये गये अनिल राजभर, जो करेंगे ओमप्रकाश राजभर के वोट बैंक में सेंधमारी