यह भी पढ़े:-रिक्शा ट्राली चालक ने बेटी की शादी का पीएम मोदी को भेजा था आमंत्रण, आया यह संदेश
पीएम नरेन्द्र मोदी का बनारस में 16फरवरी को आगमन होना है। पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम में जगमबांड़ी मठ में चल रहे वीरशैव महाकुंभ में भाग लेंगे। इसके बाद पड़ाव जाकर पंडित दीनयाल उपाध्याय की प्रतिमा व संग्रहालय का अनावरण करेंगे। इसके बाद बड़ालालपुर स्थित पं दीनदयाल सांस्कृतिक संकुल में ओडीओपी योजना के तहत हस्तकला प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ ही शिल्पियों को सम्मानित भी करेंगे। पीएम मोदी काफी दिनों बाद बनारस आ रहे हैं। ऐसे में उनके आगमन के पहले सीएम योगी सारी तैयारियों की समीक्षा के लिए काशी में आये हैं।
यह भी पढ़े:-पीएम मोदी के आगमन से पहले आयेंगे सीएम योगी, तैयारियों का लेंगे जायजा