scriptBreaking News: चितईपुर थाने के छत पर लगी शीट गिरी, दो महिला और दो बच्चे घायल | Chitaipur police station ceiling fell down Plaster woman and child | Patrika News
वाराणसी

Breaking News: चितईपुर थाने के छत पर लगी शीट गिरी, दो महिला और दो बच्चे घायल

वाराणसी जिले के चितईपुर थाने में महिला हेल्प डेस्क की छत पर लगी सीमेंट शीट गिर गई। इससे महिला हेल्प डेस्क पर आई दो महिला और 2 बच्चे घायल हो गए।

वाराणसीSep 26, 2023 / 11:17 am

Anand Shukla

Chitaipur police station ceiling fell down Plaster woman and child injured

थाने की छत पर लगी सीमेंट शीट गिरी, जिससे दो महिला और 2 बच्चे घायल हो गए।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चितईपुर थाने में महिला हेल्प डेस्क की छत पर लगी सीमेंट शीट गिर गई। इससे दो महिला और दो बच्चे घायल हो गए। दोनों को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चितईपुर थाने पर मंगलवार की सुबह शांति देवी अपनी बेटी सरिता और नाती और नतिनी के साथ शिकायत लेकर पहुंची थी। एसओ ने उन्हें महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज करवाने के लिए भेजा था। उस समय हल्की बारिश हो रही थी। अचानक हेल्प डेस्क की छत जो की सीमेंट के टीनशेड से पड़ी थी भरभराकर गिर गयी। इसमें शांति देवी और सरिता घायल हो गयीं।
इसके साथ ही दीवान ओमप्रकाश उपाध्याय को भी हल्की चोट आई हैं। दोनों महिलाओं को बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें

खाकी हुई शर्मसार, प्रयागराज में चौकी इंचार्ज समेत चार पर गैंगरेप का मुकदमा

Hindi News / Varanasi / Breaking News: चितईपुर थाने के छत पर लगी शीट गिरी, दो महिला और दो बच्चे घायल

ट्रेंडिंग वीडियो