केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि सीएए किसी भी मजहब व भारतीय नागरिक के खिलाफ नहीं है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, सपा के अखिलेश यादव सीएए के खिलाफ चल रहे आंदोलन में भागीदारी कर रहे हैं। मैं उनने सवाल करना चाहता हूं कि इस बिल से एक भी भारतीय नगारिक प्रभावित नहीं होगा। इसके बाद भी आप लोग क्यों आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में इस बिल को लाने का वायदा किया था। पीएम नरेन्द्र मोदी की वर्ष 2014 में जब सरकार बनी थी तो इस बिल को संसद से पास कराया गया था लेकिन राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के कारण पास नहीं हो पाया था इस बार फिर सराकर बनी तो इस बिल को दोनों जगहों से पास कराने के बाद लागू किया गया। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने राहुल गांधी के सीएए व एनपीआर से टैक्स बढऩे के बयान पर पलटवार किया। कहा कि उन्हें इन बिल के बारे में जानकारी नहीं है। वह समझते हैं कि सीएए व जीएसटी को एक समझते हैं। राहुल गांधी को कौन पंडित ट्यूशन दे रहा है यह पता नहीं। अच्छे व्यक्ति से ट्यूशन लेना चाहिए। पहले किसी चीज की जानकारी लेनी चाहिए। उसके बाद सड़क पर उतरना चाहिए। सिकंदराबा के सांसद जी किशन रेड्डी ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करने का सभी को अधिकार है लेकिन हिंसा करने का किसी को अधिकार नहीं है। लोगों में सीएए को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। देश की जनता सब देख रही है वह हिंसा करने वालों को कभी माफ नहीं करेगी।
यह भी पढ़े:-दुबई पहुंची पूर्वांचल की सब्जी, UAE कस्टम से मिली मंजूरी तत्कालीन गृहमंत्री पी चिदंबरम ने खुद दिया था एनपीआर को लाने का बयान
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कह कि सीएए लागू करने को कांग्रेस ने मंजूरी दी थी। तत्कालीन गृह राज्यमंत्री पी चिदंबरम से खुद
NPR को लागू करने की बात कही थी। सारी चीजे उन्हीं लोगों के समय की है बीजेपी सरकार सिर्फ इसे लागू कर रही है। इसके बाद भी कांग्रेस का विरोध करना समझ से परे है। सीएए को लेकर हिंसा फैलाने वाले पार्टियों की जांच की जा रही है। देश के लोगों से अपील की जा रही है कि यह बिल किसी भारतीय नगारिक के खिलाफ नहीं है सभी लोग मिल कर वर्ष 2020 में समृद्ध भारत बनाये।
यह भी पढ़े:-संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के लिए चार प्रमुख पद पर 74 प्रत्याशियों का नामांकन