scriptकैंट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की 21 बाइक के साथ पांच गिरफ्तार | Cantt Police arrested vehicle thief gang 5 member and recover 21 bike | Patrika News
वाराणसी

कैंट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की 21 बाइक के साथ पांच गिरफ्तार

हाल के दिनों में चोरी की बाइक की सबसे बड़ी बरामदगी, गिरोह का सरगना भी चढ़ पुलिस के हत्थे

वाराणसीApr 08, 2019 / 04:36 pm

Devesh Singh

Police and Criminal

Police and Criminal

वाराणसी. कैंट पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सरगना समेत गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 21 बाइक बरामद की है। पुलिस को एक कटा इंजन व विभिन्न बाइकों के नम्बर प्लेट भी मिली है। पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है जिसके आधार पर चोरी की और बाइक बरामद होने की संभावना है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि अंतरप्रांतीय गिरोह बेहद शातिर है। बाइक चोरी करके उसका समान दूसरे के वाहन में लगा देता था जिससे पकड़ में आने की संभावना बेहद कम रहती थी।
यह भी पढ़े:-मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश मुलायम अपने दो साथी के साथ गिरफ्तार

Police and <a  href=
criminal ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/04/08/criminal_photo_4397652-m.jpeg”>
IMAGE CREDIT: Patrika
एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि कैंट थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर वाहन चोर जेपी मेहता तिराहे के पास पानी टंकी के पास मौजूद है। इस पर पुलिस ने तुरंत ही मुखबिर के बताये जगह पर दबिश डाली। पुलिस को देखते ही वहां पर मौजूद पांच लड़के बाइक स्टार्ट कर भागने लगे। पुलिस ने पांचों को दबोच दिया। पूछताछ में पांचों युवकों ने अपना नाम शुभम सिंह निवासी थाना चोलापुर, सचिव कुमार गौतम निवासी जौनपुर, बाइक मिस्त्री बबलू राजभर निवासी जौनपुर, सुभाष कुमार निवासी थाना फूलपुर व दीपक कुमार पटेल निवासी थाना सारनाथ बताया है। पुलिस पूछताछ में पांचों आरोपियों ने बाइक चोरी करके बेचने व उसका सामान निकाल कर दूसरी बाइक में लगाने की बात कबूल की है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कुल 21 बाइक बरामद की है। आरोपी पिछले कई साल से वाहन चोरी में लगे थे इससे संभावना जतायी जा रही है कि गैंग ने सैकड़ों बाइक चुरायी होगी। पत्रकारा वार्ता में कैंट सीओ डा.अनिल कुमार भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:-गुजरात में मूर्ति बनाते करने लगा अपराध, कैंट पुलिस ने किया 12 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार
गर्लफ्रेंड का शौक व महंगे चीजों के लालच ने बना दिया अपराधी
आरोपियों ने बताया कि वह कचहरी, दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय, शिवपुर व अन्य जगहों से बाइक को चुराते थे। इसके बाद चोरी की बाइक बबलू राजभर की दुकान वैष्णो हीरो होंडा सर्विस सेंटर सिधौना बाजार थाना फूलपुर ले जाते थे। यहां पर बाइक में कुछ परिवर्तन करके स्कूल व कॉलेज में पढऩे वाले छात्रों को कम कीमत में बेच देते थे। सर्विस सेंटर होने के चलते यहां पर वाहन बनने के लिए भी आते थे इसलिए चोरी की बाइक खड़ा करने में किसी को शक नहीं होता था। साथ ही चोरी की बाइक से सामान निकाल कर अन्य वाहनों में भी लगा कर पैसा कमाते थे। जो भी कमाई होती थी उसे सभी आपस में बांट लेते थे। आरोपियों को पकडऩे में कैंट थाना प्रभारी के अतिरिक्त अशोक कुमार, अंजनी कुमार, थाने की एंट्र क्राइम टीम के धर्मदेव चौहान, प्रेमचन्द्र सिंह व रामानंद यादव आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।
यह भी पढ़े:-आठ साल तक मृत रहा, अब पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

Hindi News / Varanasi / कैंट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की 21 बाइक के साथ पांच गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो