वहीं बाबुल फिल्म के ट्रेलर की चर्चा भी खूब होने लगी है। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है कि यह पारिवारिक फ़िल्म पिछलव सप्ताह पूरे भारत मे रिलीज होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसकी रिलीज डेट को एक सप्ताह आगे बढ़ाया गया है। सूत्रों का कहना है कि फिल्म महिलाओं और बच्चों के लिए टिकट फ्री कर दी जायेगी। जिससे इस महिला प्रधान सिनेमा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा। इस इमोशनल फिल्म को अवधेश मिश्रा ने डायरेक्ट किया है।
बता दें कि फिल्म के फर्स्ट लुक और ट्रेलर को दर्शकों द्वारा खूब पसन्द किया जा रहा है और लोग फ़िल्म रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। मन को झकझोर कर रख देने वाले ट्रेलर में अभिनेता से निर्देशक बने अवधेश मिश्रा एक अलग अवतार में नजर आ रहे है। वही नीलम गिरी भी अपने किरदार के साथ न्याय करती हुई नजर आ रही है। ट्रेलर को देखकर तो ऐसा लगता है कि भोजपुरी फिल्म जगत अब एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है।
href="https://www.patrika.com/noida-news/bhojpuri-actress-aamrapali-dubey-wears-sindoor-fans-gets-shocked-7258692/" target="_blank" rel="noopener">भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की एक तस्वीर ने सबको कर दिया हैरान, फैन ने पूछा- ‘शादी कब की आपने आम्रपाली जी?’
वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत बाबुल के निर्माता रत्नाकर कुमार, को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं। स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन अवधेश मिश्रा का है। फ़िल्म की स्टारकास्ट में अवधेश मिश्रा, नीलम गिरी, देव सिंह, संतोष यादव पहलवान, शशि रंजन, अनिता रावत, रोहित सिंह मटरू, हीरा यादव, बबलू खान, अम्बिका वाणी, कमलाकांत मिश्रा, कमलेश मिश्रा और प्रीति सिंह हैं।