भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर देश की सबसे हॉट सीट बनारस से चुनाव लडऩे वाले हैं। बीजेपी ने बनारस सीट से पीएम नरेन्द्र मोदी को प्रत्याशी बनाया है। भीम आर्मी चीफ ने अपनी ताकत दिखाने के लिए बनारस में रोड शो किया था और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जमकर हमला बोला था। भीम आर्मी चीफ ने कहा था कि मुझे अरविंद केजरीवाल न समझे। यदि बनारस में चुनाव प्रचार के दौरान अंडा व स्याही फेंकी जाती है तो भीम आर्मी उसका जवाब देगी। चन्द्रशेखर ने उसी समय कहा था कि वह 15 के बाद बनारस में आयेंगे। अब 16 अप्रैल को बलिया में कार्यक्रम करने के बाद बनारस रहेंगे। बनारस से ही पूर्वांचल के अन्य जिले को साधने की तैयारी है।
यह भी पढ़े:-बीजेपी का बाहुबली नेता थामेगा कांग्रेस का दामन, इस सीट से चुनाव लडऩे की तैयारी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 पर है भीम आर्मी की निगाहे
भीम आर्मी चीफ भले ही लोकसभा चुनाव 2019 लडऩे वाले हैं लेकिन भीम आर्मी की निगाहे वर्ष 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव पर टिकी है। इस चुनाव से पहले भीम आर्मी अपना कैडर वोटर तैयार करना चाहती है। दलित वोटों में सेंधमारी में जुटे भीम आर्मी चीफ के नजर इस वर्ग के युवा वोटरों पर है।