यह भी पढ़े:-Mahashivratri 2020- इस बार भी काशी विश्वनाथ मंदिर में मिलेगा बाबा का झांकी दर्शन
बनारस में दो फरवरी को लंका थाना क्षेत्र के नुवांव गांव स्थित ईट भट्ठे पर नरसिंह बिंद के सिर में गोली मार कर हत्या की गयी थी। घटनास्थल पर खुद एसएसपी प्रभाकर चौधरी गये थे और जल्द खुलासा करने को कहा था। अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं हो पाया है इसी बीच चौबेपुर में उसी तरह से एक और हत्या हो गयी है, जिसका जल्द खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती है।
यह भी पढ़े:-Weather Alert-नये साल में अब तक हो चुकी है इतनी बारिश, मौसम को लेकर आया नया अपडेट
मृतक की छोटी बहन खुशबू सिंह ने बताया कि दो दिन पहले ही उसके भाई ने जमीन बेची थी। जमीन का सारा पैसा खुद रखे हुए था। बाइक की डिग्गी में पैसा रख कर चलते थे। पास में ही एक लड़की रहती थी जिसका उसका संबंध था। जो भी पैसा कमाते थे उसे घर पर नहीं देते थे। घर पर आकर खाते और सोते थे। इससे अधिक घर से उनका वास्ता नहीं था। बहन ने बताया कि उसके भाई के किसी की दुश्मनी में नहीं थी। आशंका जतायी कि पैसे को लेकर उसके भाई की हत्या की गयी होगी।
यह भी पढ़े:-इन महिलाओं को मिलेगी छोटे गोदाम के संचालन की जिम्मेदारी