यह भी पढ़े:-मुलायम सिंह यादव को चुनौती देने वाले बाहुबली को मिलेगा इस पार्टी से टिकट, अखिलेश से हो सकता है सामना
ज्योतिषाचार्य पं.ऋषि द्विवेदी के अनुसार बीजेपी पर पीएम नरेन्द्र मोदी की कुंडली भारी पड़ेगी।नरेन्द्र मोदी की कुंडली को देखा जाये तो वृश्चिक लग्न ववृश्चिक राशि की है। पीएम की कुंडली में चन्द्रमा की महादशा 2011 से 2021 तक है। वर्तमान में चन्द्रमा की महादशा में बुध का अन्तर बना है सितम्बर 2017 से लेकर 2 मार्च 2019 तक यही स्थिति रहेगी। बुध के समाप्त होते ही चन्द्रमा में 2मार्च 2019 से 30 सितम्बर 2019 तक केतु की अन्तरदशा आयेगी। ऐसा होते ही पीएम नरेन्द्र मोदी एक बार फिर दिल्ली की सत्ता संभालेंगे। अगले साल मार्च से सितम्बर के बीच ही लोकसभा चुनाव होंगे और उसका परिणाम भी पीएम मोदी के पक्ष में होगा। पीएम मोदी की कुंडली में वर्ष 2014 वाला योग नहीं है इसलिए पूर्ण बहुमत की सरकार बनना कठिन है। बीजेपी की सरकार तो बनेगी, लेकिन पहले जैसी मजबूती नहीं रह पायेगी।
यह भी पढ़े:-ओमप्रकश राजभर व शिवसेना में हो सकता है इतने सीटों पर गठबंधन, महाराष्ट्र के इस सांसद के आये फोन से हुआ खुलासा
कांग्रेस की कुंडली में देखा जाये तो वह मीन लग्न व कन्या राशि की कुंडली है। वर्तमान समय में कांग्रेस की कुंडली में गुरु की महादशा चल रहा है। जो 6 मार्च 2009 से आरंभ हुई थी। गुरु की महादशा 16 साल के लिए होती है इसलिए मार्च 2025 तक यही दशा चलेगी। गुरु की महादशा में सूर्य का अंतर चल रहा हे और लग्नेश की दशा में पराक्रमेश बहुत अच्छा नहीं है इसलिए कांग्रेस की ताकत तो बढ़ेगी लेकिन अगले साल केन्द्र में सरकार बनाने की स्थिति में नहीं होगी। ऐसे में कांग्रेस पर पीएम नरेन्द्र मोदी की कुंडली भारी पड़ सकती है।
यह भी पढ़े:-बीजेपी के साथ अखिलेश यादव व मायावती की उड़ी नीद, कांग्रेस करेगी इन दलों से गठबंधन
लोकसभा चुनाव में बीजेपी व कांग्रेस दोनों को ही अपने बल पर प्रचंड बहुमत मिलने की संभावना नहीं है। 2014 में बीजेपी को अपने बल पर बहुमत मिला था इसके बाद भी बीजेपी ने एनडीए गठबंधन के साथ सरकार बनायी है। अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने बल पर नहीं। गठबंधन के सहारे सरकार बनायेगी। संभावना है कि गठबंधन की सरकार अधिक दिन तक नहीं चले और मध्यवर्ती चुनाव हो जाये। यह स्थिति उस समय के ग्रहों के योग पर निर्भर करेगी। इसके अतिरिक्त उस समय गठबंधन शामिल अन्य नेताओं की कुंडली भी किसी सरकार को गिराने या चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। फिलहाल के ग्रह योग की बात की जाये तो पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी नहीं दिख रही है।
यह भी पढ़े:-लालू यादव के बाद अखिलेश ने तोड़ा मुलायम सिंह का सबसे बड़ा सपना, शिवपाल भी हुए बेबस