देश में प्रथम चरण का मतदान खत्म हो गया है। पश्चिम यूपी की आठ सीटों पर बंपर वोटिंग हुई है। एक तरफ तो प्रथम चरण का मतदान हो चुका है जबकि दूसरी तरफ बीजेपी को अभी तक पूर्वांचल की आठ सीटों पर प्रत्याशी नहीं मिले हैं। बीजेपी की मैराथन बैठक के बाद भी पार्टी प्रत्याशी का नाम तय नहीं कर पायी है। बीजेपी में 24 घंटे के अंदर प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है यदि ऐसा नहीं होता है तो यहां पर बीजेपी नेताओं के साथ होने वाली बैठक में इस सूची पर भी मंथन हो सकता है। सीएम योगी आदित्यनाथ व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 12 अप्रैल को दोपहर तक पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में पहुंचेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ सीधे सर्किट हाउस में जायेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह नगवा स्थित अमेठी कोठी में रात्रि प्रवास करेंगे। यही पर बीजेपी की खास बैठक प्रस्तावित है। पीएम नरेन्द्र मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन करने जा रहे हैं। पीएम का शहर में 25 अप्रैल को ही आगमन हो जायेगा। पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने से लेकर रोड शो करने वाले हैं जिसमे सहयोगी दल के नेताओं के साथ कई राज्यों को सीएम भी नामांकन में उपस्थित रहेंगे। बीजेपी ने नामांकन के दौरान पांच लाख की भीड़ जुटाने का दावा किया है जिसको देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष की बैठक खास मानी जा रही है। इसके अतिरिक्त अखिलेश यादव व मायावती के महागठबंधन व राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की चुनावी रणनीति को धराशायी करने का टिप्स भी बीजेपी नेताओं को दिया जायेगा।
यह भी पढ़े:-प्रत्याशियों की संख्या सैकड़ों होने पर भी यहां होगा EVM से चुनाव