scriptKushinagar Accident: दर्दनाक हादसे के 25 पीड़ितों को जिंदा निकाला गया कुएं से | 25 victims of Kushinagar accident were pulled out of well | Patrika News
वाराणसी

Kushinagar Accident: दर्दनाक हादसे के 25 पीड़ितों को जिंदा निकाला गया कुएं से

पूर्वांचल के कुशीनगर जिले में एक शादी समारोह के दौरान हुए दर्दनाक हादसे के 25 महिलाओं, युवतियों और लड़कियो को अब तक कुएं से निकाला जा चुका है। मौत के कुएं में गिरे लोगों को निकालने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। कइयों को कुएं से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें से कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है।

वाराणसीFeb 17, 2022 / 02:05 pm

Ajay Chaturvedi

कुशीनगर हादसे के बाद रोते-बिलखते परिजन

कुशीनगर हादसे के बाद रोते-बिलखते परिजन

वाराणसी. पूर्वांचल के कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में बीती रात हुए दर्दनाक हादसे के शिकार 25 लोगों को उस मौत के कुएं से बाहर निकाल लिया गया है। सभी घायलों का समीप के अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों में से कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मौत का कुआं जिसमें समा गईं 13 जिंदगियां
बता दें कि बीती रात कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में एक परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम के कर्मकांड की रस्म निभाई जा रही थी। महिलाएं मटकोड़ के लिए घर से करीब 100 मीटर दूर एक कुएं के पास जा कर गीत गवनई संग मटकोड़ की रस्म निभा रही थीं। उसी वक्त कुएं पर लगा स्लैब टूट गया और महिलाएं, युवतियां और लड़िकयों का झुंड़ कुंएं में समा गया।
कुशीनगर हादसे के बाद रोते-बिलखते परिजन
पीएम मोदी ने की 2-2 लाख रुपये मृतक आश्रितों को देने की घोषणा
इस हादसे में अब तक 13 लोगो की मौत की पुष्टि हुई है जबकि दर्जनों के जख्मी होने की सूचना मिल रही है। मृतकों और घायलों में महिलाए, किशोरियां और बच्चे शामिल है। मृतकों में 2 की शिनाख्त अभी तक नही हुई है। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने इस दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
दुर्घटना में मृत महिलाएं
डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत कुल 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया है। सबके शव जिला अस्पताल की मोर्चरी के पास रखा गया है। मृतकों में पूजा यादव (20) पुत्री बलवंत, शशिकला (15) पुत्री मदन, आरती (13) पुत्री मदन, पूजा चौरसिया (17) पुत्री राम बड़ाई, ज्योति चौरसिया (10) राम बड़ाई, मीरा (22) पुत्री सुग्रीव, ममता (35) पत्नी रमेश, शकुंतला (34) पत्नी भोला, परी (20) पुत्री राजेश, राधिका (20) पुत्री महेश कुशवाहा, सुंदरी (9) पुत्री प्रमोद कुशवाहा के रूप में हुई है। वही मृतक में दो महिलाओं की शिनाख्त नही हो पाई है। जिलाधिकारी ने हादसे में मरने वाले प्रत्येक के परिजन को चार-चार लाख रुपये सहायता राशि दिए जाने की बात कही है।
प्रिंस व रविशंकर ने अपनी जान जोखिम में डाल कइयों को बाहर निकाला
घटना के बाद गांव के प्रिंस और रविशंकर समेत कई लोगों ने अपनी जान की परवाह नहीं की और अंधेरे के बीच गहरे कुएं में उतर गए। एक करके महिला, युवती व बच्चियों को बाहर निकालना शुरू किया। छह लोगों को बाहर निकाला जा सका था। इस बीच पुलिस भी आ गई। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस की मौजूदगी में 25 महिला, युवती और बच्चियों को कुएं से बाहर निकाला गया है।
घटना के बाद पुरे गांव में हडकंप मच गया
घटना के बाद ग्रामीण घटना स्थल के तरह दौड़ पड़े। बताया जा रहा है कि पुलिस के आने से पहले ही ग्रामीणों ने काफी लोगो को कुंए से बाहर निकाल लिया था। मगर अंधेरा होने के कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पुलिस के पहुचने पर राहत और बचाव कार्य काफी तेज़ हुआ। पुलिस के जवानो ने भी काफी मशक्कत के बाद लोगो को ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकाला। पूरी रात गांव से जिला अस्पताल तक कोहराम मचा रहा। कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य की जानकारी ली। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है।

Hindi News / Varanasi / Kushinagar Accident: दर्दनाक हादसे के 25 पीड़ितों को जिंदा निकाला गया कुएं से

ट्रेंडिंग वीडियो