1.अगर आप सेहत संबंधी किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो आप होलिका दहन वाले स्थल से शुद्ध व पवित्र भभूत उठाकर मरीज के सोने वाली जगह पर छिड़क दें या किसी कागज में लपेट कर रख दें। ऐसा करने से सेहत संबंधी परेशानियों का नाश होगा।
2. अगर आप नौकरी, व्यवसाय या करोबार संबंधी किसी परेशानी में हैं तो ऐसे में आप होलिक दहन की पूजा में नारियल अवश्य चढ़ाएं।
3. अगर कठिन परिश्रम के बाद भी आपके नंबर व अच्छे परिणाम नहीं आ रहे तो आप होलिका दहन स्थल पर नारियल के साथ-साथ, पान-सुपारी अर्पित करें।
4. घर की सुख-शांति, बरकत और कलेश मिटाने के लिए होलिका दहन की पूजा सामाग्री में जौ का आटा शामिल करें।
5. अगर आप घर में बरकत, पैसों की कमी और कमाई कम खर्चें अधिक जैसे परिशानियों से जूझ रहे हैं तो आप होलिका दहन स्थल से राख लाकर अपने पर्स व पैसे रखने वाली जगह पर ये राख रखें। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।