scriptWomen Safety Alert: नये साल में मंदिर और बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अलर्ट | Women Safety Alert: Enhanced Security Measures for Women During New Year's Festivities | Patrika News
यूपी न्यूज

Women Safety Alert: नये साल में मंदिर और बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अलर्ट

Women Safety Alert: नए साल के आयोजनों को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। बाजारों, मंदिरों, और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। फ्लैग मार्च, पेट्रोलिंग, और ड्रोन कैमरों से निगरानी के साथ सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी व एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय किया जाएगा।

लखनऊDec 30, 2024 / 07:39 am

Ritesh Singh

नये साल पर महिला सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध

नये साल पर महिला सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध

Women Safety Alert: नव वर्ष के आगाज पर मंदिरों और बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर क्राइम डायरेक्टर जेनरल चौधरी प्रशांत कुमार ने विशेष निर्देश जारी के हैं। कुमार ने कहा कि नव वर्ष के आयोजनों के दौरान अग्निकांड की घटनाओं से बचने के लिए अग्निशमन विभाग को भी सतर्क रहने की निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस प्रबंध की जिम्मेदार योजना

नववर्ष की पूर्व संध्या से ही पीएसी बल के साथ फ्लैग मार्च करने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्ताओं, एडीजी जोन, आईजी रेंज और जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया कि विविधी आयोजनों की सूची बन्धित की जाए और राजग्रेप्तित अधिकारियों के नेतृत्व में प्राप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए।
यह भी पढ़ें

सेवानिवृत्त IRTS अधिकारी से डिजिटल ठगी: 8 दिनों तक डर में रखा, 12 लाख की ठगी

पुलिस के विशेष प्रबंध

.संवेदनशील स्थलों और आयोजन स्थलों पर पुलिस प्रबंध के साथ सुरक्षा बढ़ाई जाए।

.जहां नव वर्ष के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हों, वहां पुलिस प्रबंध के अधीन रहें।
.महिलाओं के आवागमन के मार्गों पर फुट पेट्रोलिंग की जाए।

.लूट, चेन स्नेचिंग घटनाओं की रोकथाम के लिए सादे वस्त्रों में महिला पुलिसकर्मियों और एंटी-रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय रखा जाए।

 Women Safety Alert
.शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ व्यवस्था की जाए।
.धार्मिक स्थलों के आसपास सघन चेकिंग की जाए।

.ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाए।

.सोशल मीडिया की सख्त में भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्टों के प्रसारण पर तुरंत कार्यवाई की जाए।

Hindi News / UP News / Women Safety Alert: नये साल में मंदिर और बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो