सियाचिन में बलिदान कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की स्मृति में शहीद बस सेवा शुरू हुई है।लखनऊ से देवरिया में उनके पैतृक गांव बरडीहा दलपत तक बस सेवा शुरू हो गई है जिसे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
देवरिया•Jan 02, 2025 / 04:17 pm•
anoop shukla
Hindi News / Deoria / सियाचिन में शहीद वीर सपूत को समर्पित “शहीद एक्सप्रेस” बस सेवा…लखनऊ से देवरिया के बरडीहा तक है सेवा