अनियंत्रित पिकअप तेज आवाज के साथ खंभे से भिड़ी
जानकारी के मुताबिक सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र के सरंगा गांव निवासी नशीम अपनी पिकअप में टमाटर लेकर कुशीनगर जा रहे थे। जैसे ही वह भागलपुर पुलिस चौकी के पास पहुंचे, घना कोहरा होने के कारण पिकअप अनियंत्रित हो गई और खंभे से टकराकर उसके ऊपर चढ़ गई। इस दौरान हुए तेज आवाज से लोग घरों से बाहर निकल गए। उस समय भागलपुर चौकी पर मौजूद चौकी इंचार्ज डॉ. महेंद्र कुमार और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो देखे को ड्राइवर पिकअप के अंदर फंसा हुआ था। पुलिसकर्मियों ने लोगों के सहयोग से काफी प्रयास से पिकअप का दरवाजा काटकर किसी तरह चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। चौकी प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में चालक गाड़ी में फंस गया था। पुलिसकर्मियों ने उसे निकालकर भागलपुर सीएचसी भेजा, संयोग ठीक रहा की कोई जनहानि नहीं हुई।