UP के इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद समेत कई जिलों में बारिश होगी। इसके अलावा इन जिलों में आंधी-तूफान और बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है। बारिश होने की वजह से तापमान में भी गिरावट आ सकती है। हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को छोड़कर यूपी के बाकी इलाकों में काफी गर्मी रहने की संभावना है। आजमगढ़, वाराणसी, भदोही और गाजीपुर जैसे जिलों में हीटवेव चलने वाली है। ऐसे में इन जिलों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है।
UP समेत इन राज्यों में Heatwave का खतरा
उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश,झारखंड, गुजरात तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है। इसके वजह से इन राज्यों में लू का खतरा बना हुआ है।