scriptRailway Good News: लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी सुपरफास्ट सेवा आज से शुरू, यात्रियों को मिलेगी तेज़ सुविधा | Railway Good News: Lucknow-Varanasi Intercity Superfast Train Service Begins Today | Patrika News
लखनऊ

Railway Good News: लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी सुपरफास्ट सेवा आज से शुरू, यात्रियों को मिलेगी तेज़ सुविधा

Railway Good News: लखनऊ से चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अब 14203 से बदलकर 24203 हो जाएगी। साथ ही वाराणसी से लखनऊ आने वाली ट्रेन का नया नंबर 24204 होगा।

लखनऊOct 25, 2024 / 08:02 am

Ritesh Singh

ट्रेन की गति और ठहराव में बदलाव

ट्रेन की गति और ठहराव में बदलाव

Railway Good News: लखनऊ से वाराणसी के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शुक्रवार से लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में चलेगी। इस ट्रेन के नए नंबर जारी कर दिए गए हैं, जहां लखनऊ से चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अब 14203 से बदलकर 24203 हो जाएगी। इसी तरह, वाराणसी से लखनऊ आने वाली ट्रेन का नया नंबर 24204 होगा। यह अपडेट भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रा को और तेज़ और सुगम बनाने के उद्देश्य से किया गया है, जिससे यात्रियों को समय की बचत होगी।
यह भी पढ़ें

Diwali Special Train: दीपावली-छठ पर मुसाफिरों को राहत: लखनऊ के रास्ते बनारस-आनंद विहार एसी पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन

ट्रेन की गति और ठहराव में बदलाव

लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस के सुपरफास्ट बनने से इसकी गति में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। यात्रियों को यात्रा में अब कम समय लगेगा। हालांकि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन के रूट और ठहराव की जानकारी रेलवे की हेल्पलाइन 139 से प्राप्त कर सकते हैं, ताकि उन्हें सही समय और स्टेशन की जानकारी मिल सके।
यह भी पढ़ें

Good News: दीपावली और छठ महापर्व पर 4000 अतिरिक्त बसों का संचालन! 

यात्रियों को क्या मिलेगा फायदा?

इस परिवर्तन का सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब यात्रियों को वाराणसी और लखनऊ के बीच कम समय में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। ट्रेन की गति बढ़ने से यात्रा समय में कमी आएगी, जिससे रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों को विशेष लाभ होगा। इसके अलावा, यह सेवा व्यापारियों और छात्रों के लिए भी सहायक होगी, जो इन दोनों शहरों के बीच नियमित रूप से यात्रा करते हैं।
यह भी पढ़ें

Yogi Government: आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाने में यूपी देश में नंबर वन

रेलवे की अपील

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर ऐसे बदलाव करता रहता है। इसी कड़ी में इस नई सुपरफास्ट ट्रेन की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य अधिकतम यात्रियों को कम समय में गंतव्य तक पहुंचाना है।
यह भी पढ़ें

 Mahakumbh 2025: भारी भीड़ के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था की डुबकी में नहीं आएगी कोई रुकावट

आगे की योजना

भारतीय रेलवे आने वाले समय में और भी ट्रेनों को सुपरफास्ट सेवाओं में तब्दील करने की योजना बना रहा है। यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने और ट्रेनों की गति में सुधार लाने के लिए रेलवे लगातार प्रयासरत है।

Hindi News / Lucknow / Railway Good News: लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी सुपरफास्ट सेवा आज से शुरू, यात्रियों को मिलेगी तेज़ सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो