हल्दी खुर्द में प्लांट की बाउंड्री बनाने के दौरान हुआ झगड़ा रविवार सुबह मीरगंज थाना में तैनात दरोगा पुलिस बल के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे, जब उन्हें सूचना मिली कि हल्दी खुर्द गांव में कुछ लोग प्लॉट की सफाई कर बाउंड्री वॉल बना रहे हैं, जिसका पड़ोसी शावीन बी और उसके परिवार के लोग विरोध कर रहे थे। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो दोनों पक्ष गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आए। पुलिस के समझाने के प्रयास के बावजूद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव और लाठी-डंडों से हमला शुरू कर दिया।
पुलिस द्वारा रोकने पर दोनों पक्षों ने पुलिस बल पर भी हमला कर दिया, जिसमें महिला दरोगा रीतू राठी, महिला सिपाही सीनू सिंधू और मीनू सैनी को गंभीर चोटें आईं। इस दौरान, शावीन बी ने अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया, जिसने महिला सिपाही मीनू सैनी को पैर पर काट लिया।
आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाकर हालात को काबू में किया और मौके से राशिद, अरशद, शावीन बी, आंचल और सोनी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि साजिद और यूसुफ फरार हो गए। मीरगंज थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
शावीन बी का आपराधिक इतिहास गिरफ्तार शावीन बी हाल ही में एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास कर चुकी है। उसने खुद को वकील बताते हुए अपने ऊपर डीजल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते उसे बचा लिया। शावीन बी ने गांव के प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए थे और अपने परिवार के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की थी, लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई। शावीन बी पर बरेली, रामपुर और मुरादाबाद जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।