script’13 तारीख के बाद ये कत्लेआम करने वाले हैं’, देवली-उनियारा में रघु शर्मा के विवादित बोल; BJP ने लिया ये एक्शन | rajasthan by election raghu sharma controversial statement in deoli uniyara bjp complains to election commission | Patrika News
टोंक

’13 तारीख के बाद ये कत्लेआम करने वाले हैं’, देवली-उनियारा में रघु शर्मा के विवादित बोल; BJP ने लिया ये एक्शन

Rajasthan By Election: देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान एक सभा में पूर्व मंत्री रघु शर्मा के बिगड़े बोल सामने आए हैं।

टोंकNov 07, 2024 / 06:49 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan By Election: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। इसी बीच देवली-उनियारा सीट भी काफी सुर्खियों में बनी हुई है। यह सीट सचिन पायलट का गढ़ मानी जाती है और नरेश मीणा के निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण बुरी तरह से फंसी हुई है। यहां कांग्रेस उम्मीदवार केसी मीणा के लिए मुश्किलें बढ़ी हुई नजर आ रही हैं तो भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र गुर्जर का रास्ता आसान लग रहा है। ऐसे में कांग्रेस नेताओं के विवादित बयान और मुश्किलें पैदा कर रहे हैं।

रघु शर्मा ने दिया ये बयान

दरअसल, देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान एक सभा में पूर्व मंत्री रघु शर्मा के बिगड़े बोल सामने आए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में रघु शर्मा ने कहा है कि जब से भारतीय जनता पार्टी के मुंह पर खून लगा है, तब से भाई को भाई से लड़ाओ, जाती बिरादरी का झगड़ा करो।
आगे उन्होंने कहा कि वोट काटने की रणनीति के तहत कहीं से आदमी पकड़ के लाओ। यह साजिश की राजनीति जब से शुरू हुई है, राजस्थान का विकास ठप हो गया। रघु शर्मा ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा है कि चुनाव में हार जीत का परिणाम तो होता रहेगा, लेकिन भाजपा मुझे यह बता दें क्या विकास किया है। आप 23 तारीख का इंतजार कीजिए…23 छोड़िए, 13 तारीख के बाद ही देख लेना, राजस्थान में 13 तारीख को चुनाव है, उसके बाद ये कत्लेआम करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें

Rajasthan By-Election: वोटिंग से पहले इस सीट पर कांग्रेस को मिली बड़ी सफलता, अशोक चांदना ने किया ये काम

बीजेपी ने CEC को की शिकायत

सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रघु शर्मा के विवादित बयान पर चुनाव आयोग के सामने शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी के पूर्व स्टेट कन्वीनर लीगल एण्ड इलेक्शन सेल योगेंद्र तंवर ने चुनाव आयोग के सामने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा है कि यह बयान वैमनस्यता बढ़ाने वाला है, इससे चुनाव की निष्पक्षता पर प्रभाव पड़ सकता है।
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने रघु शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी नेता को इस स्तर तक नहीं गिरना चाहिए। उन्होंने कहा कि वोटर को भड़काने के लिए इस प्रकार बयान दिया है।

इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय

गौरतलब है कि देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला रौचक बनता जा रहा है। यहां से भाजपा ने राजेंद्र गुर्जर को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है तो कांग्रेस ने केसी मीना को टिकट देकर मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस से बगावत कर नेरश मीणा के ताल ठोकने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। यहां सचिन पायलट और सांसद हरीश मीणा की साख दांव पर लगी हुई है।

Hindi News / Tonk / ’13 तारीख के बाद ये कत्लेआम करने वाले हैं’, देवली-उनियारा में रघु शर्मा के विवादित बोल; BJP ने लिया ये एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो