scriptलाखों के हाउस टैक्स से मिलेगा छुटकारा, वार्डों में लगेगा कैंप, बिलों का होगा निस्तारण | Patrika News
बरेली

लाखों के हाउस टैक्स से मिलेगा छुटकारा, वार्डों में लगेगा कैंप, बिलों का होगा निस्तारण

अब गृहकरदाताओं को अपने बिलों को लेकर नगर निगम के चक्कर नहीं काटने होंगे। नगर निगम ने करदाताओं की सहूलियत के लिए वार्डों में कैंप लगाने का फैसला किया है,

बरेलीNov 07, 2024 / 08:40 pm

Avanish Pandey

बरेली। अब गृहकरदाताओं को अपने बिलों को लेकर नगर निगम के चक्कर नहीं काटने होंगे। नगर निगम ने करदाताओं की सहूलियत के लिए वार्डों में कैंप लगाने का फैसला किया है, जहां गृहकर बिलों का निस्तारण होगा। इसके तहत करदाता अपने भवनों का एरिया खुद ही स्वकर फार्म भरकर नगर निगम को देंगे।

वार्डों में लगाए जाएंगे कैंप

नगर निगम के अधिकारियों ने शुरुआत में 15 वार्डों को चुना है, जहां ये कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों का उद्देश्य करदाताओं की शिकायतों का समाधान करना और बिलों को सही करना है। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि इन कैंपों से न केवल करदाताओं की समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि बिलों में होने वाली आपत्तियां भी दूर की जा सकेंगी। इसके लिए नगर निगम के चारों जोन से वार्ड-वार तिथि और स्थान की सूची तैयार की जा रही है।

गृहकरदाताओं के आंकड़े और स्वकर निर्धारण की अंतिम तिथि

पुराने रिकॉर्ड के अनुसार, नगर निगम सीमा में लगभग 1.50 लाख करदाता थे, लेकिन जीआईएस सर्वे के बाद यह संख्या बढ़कर 2.25 लाख हो गई है। नगर निगम ने स्वकर निर्धारण आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस प्रक्रिया में शामिल हो सकें।

पार्षदों की भूमिका और कैंप में सहभागिता

कैंपों की प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए मौजूदा पार्षदों को भी शामिल किया जाएगा। पार्षद सलीम अहमद, छंगामल मौर्य और राजेश अग्रवाल ने करदाताओं की समस्याओं को मेयर के सामने रखा, जिसके बाद वार्डों में स्वकर फार्म भरवाने के लिए कैंप लगाने का निर्णय हुआ। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि इन कैंपों की तारीख और वार्डों का चयन जल्द ही सूचीबद्ध कर दिया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / लाखों के हाउस टैक्स से मिलेगा छुटकारा, वार्डों में लगेगा कैंप, बिलों का होगा निस्तारण

ट्रेंडिंग वीडियो