Gonda News: सुभासपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जाने पूरा मामला
Gonda News: खड़ी ऑटो कार में स्कॉर्पियो से ठोकर मारने के आरोप में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने इस मामले में अपनी ही पार्टी के एक पदाधिकारी पर साजिश करने का आरोप लगाया है।
Gonda News: गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायती पत्र देकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष के खिलाफ खड़ी ऑटो कार में ठोकर मारने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है।
Gonda News: गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली पटेल नगर के रहने वाले फैजान अहमद ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष राधेश्याम उर्फ पप्पू के खिलाफ गाड़ी में ठोकर मारने कि मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। फैजान अहमद का कहना है कि टक्कर मारने के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गए। पीड़ित की माने तो जब उसने सीसीटीवी कैमरा देखा तो गाड़ी को बैक करते समय जिलाध्यक्ष राधेश्याम उर्फ पप्पू राजभर अल्टो कार के पिछले हिस्से में ठोकर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि जब गाड़ी में हुए नुकसान की भरपाई करने को लेकर उनसे बात किया गया तो गाड़ी में हुए नुकसान की भरपाई करने से मना कर दिया।
जिलाध्यक्ष बोले- गाड़ी बैक करते समय लगी हल्की ठोकर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष राधेश्याम उर्फ पप्पू राजभर ने कहां कि हम अपने गाड़ी में टायर लगवाने दुकान पर गए थे। गाड़ी बैक करते समय वहां पर खड़ी अल्टो गाड़ी के पिछले हिस्से में मामूली सी ठोकर लग गई थी। जिसके लिए मैंने कहा था कि जो भी नुकसान हुआ है। उसे हम ठीक करा देंगे। लेकिन वह हमसे पूरे गाड़ी का डेंटिंग पेंटिंग करना चाहते थे। तब हमने कहा कि हमारे पास सीसीटीवी फुटेज है। उसमें स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रहा है। कैसे और कितना नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी ही पार्टी के एक पदाधिकारी ने साजिश रच यह सब कराया है। अब न्यायालय से जो भी आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा।