scriptदेवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, लहराई तलवार और टांगी | Patrika News
यूपी न्यूज

देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, लहराई तलवार और टांगी

UP Crime: नवरात्र पर्व के दौरान शांत फिजा में एक बार फिर जहर घोलने का प्रयास किया गया है। यूपी के वाराणसी में हिंदू देवी-देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी का मामाला सामने आया है।।

वाराणसीOct 14, 2024 / 12:10 pm

Aman Pandey

Varanasi police, police fir, varanasi news, crime news, up news, Varanasi News in Hindi, Latest Varanasi News in Hindi, Varanasi Hindi Samachar
UP Crime: देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के साथ ही तलवार और टांगी लहरा कर विवादित नारेबाजी करने के आरोप में अनेई गांव निवासी आठ नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ बड़ागांव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आठ नामजन व अन्य के खिलाफ FIR

नामजद आरोपियों में मेराज अहमद, इरफान अहमद, इम्तियाज, इलियास अहमद, ताहिर अली, अल्ताफ, शहजाद उर्फ सरजू और मुस्तफा का नाम शामिल है। अनेई गांव निवासी लोकनाथ शुक्ला ने रविवार को बड़ागांव थाने की पुलिस को तहरीर दी।

इन लोगों ने की अभद्र टिप्पणी

लोकनाथ शुक्ला ने पुलिस को बताया कि वह सुबह लगभग 11 बजे अनेई बाजार स्थित मिठाई की एक दुकान पर बैठे हुए थे। तभी अनेई गांव निवासी मेराज और इरफान अपने करीबियों के साथ आए। सभी उनसे आपत्तिजनक बातें कहने लगे। इसके साथ ही सभी देवी-देवताओं पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगे।
यह भी पढ़ें

बहराइच मूर्ति विसर्जन जुलूस कांड: सीएम योगी के संज्ञान में लेने के बाद, एसपी की बड़ी कार्रवाई थानाध्यक्ष चौकी इंचार्ज निलंबित

विरोध पर हमले का प्रयास

सभी हाथ में तलवार और टांगी लेकर भरे बाजार में लहरा रहे थे और विवादित नारेबाजी कर रहे थे। लोकनाथ शुक्ला ने कहा कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उन पर तलवार और टांगी से हमला करने का प्रयास किया। वहीं, लोकनाथ जब बड़ागांव थाने पहुंचे तो देवी- देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की बात सुनकर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। बड़ागांव थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ का प्रयास शुरू कर दिया गया है।

Hindi News / UP News / देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, लहराई तलवार और टांगी

ट्रेंडिंग वीडियो