बता दें कि गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, करहल, कटेहरी, फूलपुर, सीसामऊ और मझवां सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग है। मतदान स्थल से चारों ओर 8 किलोमीटर के दायरे में अंग्रेजी शराब, देसी शराब और भांग की दुकानें पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। मतगणना वाले दिन 23 नवंबर को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
सरकारी अवकाश भी घोषित
उपचुनाव वाले सभी सीटों पर 20 नवंबर को जिला प्रशासन की ओर से
अवकाश भी घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं। उपचुनाव वाले क्षेत्र में सरकारी और सभी निजी संस्थानों के साथ ही स्कूलों में भी अवकाश छुट्टी है।