scriptकीर्ति चक्र विजेता शहीद अंशुमान के पिता का बहू स्मृति पर सनसनीखेज आरोप, कहा- वो भाग जाएगी | Kirti Chakra winner Martyr Anshuman's father made allegation against his daughter in law smriti said she will run away to australia | Patrika News
देवरिया

कीर्ति चक्र विजेता शहीद अंशुमान के पिता का बहू स्मृति पर सनसनीखेज आरोप, कहा- वो भाग जाएगी

कीर्ति चक्र विजेता शहीद अंशुमान के पिता ने बहू स्मृति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि स्मृति कभी उनके बेटे से प्रेम नहीं किया बल्कि उसके प्रेम का सौदा किया है।

देवरियाJul 17, 2024 / 12:27 pm

Swati Tiwari

देवरिया के शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को उनकी वीरता और शहादत के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था। द्रौपदी मुर्मू से शहीद की पत्नी स्मृति सिंह ने यह सम्मान ग्रहण किया था। इसके बाद से लगातार स्मृति और कैप्टन अंशुमान के माता-पिता सुर्खियों में हैं। कीर्ति चक्र विजेता शहीद अंशुमान का परिवार बहू स्मृति पर गंभीर आरोप लगा रहा है। अंशुमान के पिता का दावा है कि उनकी बहू स्मृति बेटे के फंड और सम्मान का सारा पैसा लेकर विदेश भाग जाएगी।

अंशुमान के पिता ने बहू पर लगाए गंभीर आरोप

अंशुमान के पिता ने कहा है कि स्मृति उनके बेटे की मौत के बाद मिले पैसे और सम्मान को लेकर ऑस्ट्रेलिया भाग जाएंगी। इससे पहले उन्होंने स्मृति पर बेटे की तेरहवीं के तुरंत बाद घर छोड़ देने और फिर कभी परिवार से संपर्क ना रखने के आरोप लगाये थे। अंशुमान सेना के टेंट में लगी आग के दौरान सैनिकों की जान बचाते हुए शहीद हो गए थे। उन्हें इस साल सेना के दूसरे सबसे बड़े सम्मान कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान के मिलने के बाद से ही उनके पिता और पत्नी के बीच विवाद जारी है। हालांकि अंशुमान की पत्नी स्मृति ने इस पूरे विवाद पर सार्वजनिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन उनके पिता की तरफ से लगातार बयानबाजी जारी है। 
यह भी पढ़ें

‘ये दुल्हन तो किन्नर है…’ सुहागरात के दिन बौखलाया दूल्हा, मचा हड़कंप 

‘बेटे से प्रेम का सौदा किया है’

कई मीडिया चैनलों को दिए साक्षात्कारों में उन्हेंने बहू स्मृति पर गंभीर आरोप लगाये हैं। अंशुमान के पिता ने एक चैनल से बात करते हुए कहा है कि उनकी बहू स्मृति ने कभी उनके बेटे से प्रेम नहीं किया बल्कि उसके प्रेम का सौदा किया है। स्मृति और अंशुमान शादी करने से कई साल पहले तक डेट कर रहे थे। शादी के पांच महीने बाद ही अंशुमान शहीद हो गए थे। अंशुमान और स्मृति बहुत कम समय ही साथ बिता पाए थे। इस विवाद के बीच सेना ने बताया है कि अंशुमान को सेना की तरफ से मिले 1 करोड़ रुपए फंड का आधा-आधा हिस्सा उनके माता-पिता और पत्नी के बीच बांटा गया था। 
वहीं उनके पीएफ का पूरा हिस्सा पत्नी को मिला है क्योंकि अंशुमान ने पत्नी को ही अपना उत्तराधिकारी बनाया था। वहीं, यूपी सरकार ने पचास लाख रुपए का फंड अंशुमान के परिवार के लिए जारी किया था जिसमें से स्मृति को 35 लाख और बाकी 15 लाख उनके माता पिता को दिए गए थे।

Hindi News / Deoria / कीर्ति चक्र विजेता शहीद अंशुमान के पिता का बहू स्मृति पर सनसनीखेज आरोप, कहा- वो भाग जाएगी

ट्रेंडिंग वीडियो