scriptUnnao news: चोरी की 17 बाइक के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार, एक बाइक गुजरात की | Unnao news: Four accused arrested with 17 stolen bikes, one bike from Gujarat | Patrika News
उन्नाव

Unnao news: चोरी की 17 बाइक के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार, एक बाइक गुजरात की

उन्नाव में पुलिस ने चोरी की 17 बाइक को बरामद किया है। जिन्हें गुजरात, कानपुर, कन्नौज, लखनऊ, उन्नाव आदि स्थानों से चुराया गया था। अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करने जा रही है।

उन्नावJul 29, 2023 / 09:09 pm

Narendra Awasthi

Unnao news: चोरी की 17 बाइक के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार, एक बाइक गुजरात की

Unnao news: चोरी की 17 बाइक के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार, एक बाइक गुजरात की

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शातिर वाहन चोरों के गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी की 17 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सदर कोतवाली पुलिस स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम कोई असफलता मिली है। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक फतेहपुर जिले का रहने वाला है जबकि तीन उन्नाव के रहने वाले हैं। बरामद चोरी की बाइक गुजरात, लखनऊ, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में ललित यादव पुत्र शंकरलाल निवासी धर्मपुर सुशोवन खुर्द थाना सदर फतेहपुर, शिवा शुक्ला पुत्र अवधेश कुमार शुक्ला व शिवा तिवारी पुत्र अजय तिवारी निवासी गण कल्याणी देवी खजुरिया बाग थाना सदर कोतवाली उन्नाव, संदीप विश्वकर्मा पुत्र अनिल विश्वकर्मा निवासी सकहन थाना सफीपुर उन्नाव शामिल है।

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष पति को दुष्कर्म के आरोप में किया गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। इनके पीछे किन लोगों का हाथ है। इसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए वाहन चोर गुजरात में भी घटना कर चुके हैं। प्रेस वार्ता के दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र कुमार क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार सहित सदर कोतवाली पुलिस के साथ स्वाट टीम भी मौजूद थी।

Hindi News/ Unnao / Unnao news: चोरी की 17 बाइक के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार, एक बाइक गुजरात की

ट्रेंडिंग वीडियो