scriptVideo: DRDO ‘अभ्यास’ का दसवां सफल परीक्षण पूरा | Odisha: Tenth successful test of 'Abhyas' completed | Patrika News
राष्ट्रीय

Video: DRDO ‘अभ्यास’ का दसवां सफल परीक्षण पूरा

DRDO : इसके साथ ही अभ्यास ने 10 विकासात्मक परीक्षण पूरे कर लिए हैं। यह आवश्यकता पड़ने पर इसका इस्तेमाल दुश्मन को भुलावा देने के लिए नकली विमान के रूप में भी किया जा सकता है।

भुवनेश्वरJun 28, 2024 / 07:16 am

Anand Mani Tripathi

बालेश्वर. डीआरडीओ ने गुरुवार को ओडिशा के बालेश्वर के चांदीपुर परीक्षण स्थल पर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आइटीआर) से हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (हिट) ‘अभ्यास’ का सफल परीक्षण किया है। अभ्यास का उपयोग विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन के लिए टारगेट के रूप में होता है। इसके साथ ही अभ्यास ने 10 विकासात्मक परीक्षण पूरे कर लिए हैं। यह आवश्यकता पड़ने पर इसका इस्तेमाल दुश्मन को भुलावा देने के लिए नकली विमान के रूप में भी किया जा सकता है।

Hindi News/ National News / Video: DRDO ‘अभ्यास’ का दसवां सफल परीक्षण पूरा

ट्रेंडिंग वीडियो