scriptएमपी में बीजेपी नेता के दो बेटों पर हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग कर कार से भागे बदमाश | BJP leader Gyansingh gurjar sons firing case gwalior | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में बीजेपी नेता के दो बेटों पर हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग कर कार से भागे बदमाश

BJP leader Gyansingh gurjar sons firing case कार सवार बदमाशों ने बंदूक से दनादन फायरिंग की और भाग गए।

ग्वालियरJun 30, 2024 / 06:30 pm

deepak deewan

BJP leader Gyansingh gurjar sons firing case gwalior

BJP leader Gyansingh gurjar sons firing case gwalior

BJP leader Gyansingh gurjar sons firing case gwalior : एमपी में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के दो बेटों पर हमला हुआ है। कार सवार बदमाशों ने बंदूक से दनादन फायरिंग की और भाग गए। वारदात में बीजेपी नेता का एक पुत्र जहां गोली से बाल बाल बच गया वहीं दूसरा पुत्र घायल हुआ है। इधर पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
ग्वालियर के बीजेपी नेता ज्ञान सिंह गुर्जर के बेटों पर फायरिंग की गई है। बीजेपी नेता के बेटे लव गुर्जर और पुष्पेंद्र गुर्जर पर हमला किया गया। ज्ञानसिंह गुर्जर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हैं। दो बेटों पर हमला करने के इस सनसनीखेज मामले में उन्होंने
मुरैना निवासी संदीप मवई पर गोली चलाने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें : घोटाले में घिरे एमपी के पॉवरफुल मंत्री और पूर्व मंत्री, बीजेपी ने पल्ला झाड़ा

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गोली चलाई लेकिन लव और पुष्पेंद्र गुर्जर बच गए। दोनों ने आरोपी से बंदूक छुड़ा ली जिसके बाद आरोपी कार से ही फरार हो गए। घटना में पुष्पेंद्र गुर्जर के सिर पर डंडा लगा जिससे वे घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मुरार थाना क्षेत्र के 7 नंबर चौराहे के पास यह घटना घटी। इधर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और जांच पड़ताल में जुट गई।

Hindi News / Gwalior / एमपी में बीजेपी नेता के दो बेटों पर हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग कर कार से भागे बदमाश

ट्रेंडिंग वीडियो