यह भी पढ़ें; ईडी की कार्रवाई: सपा नेत्री नूरी शौकत बोली – छापा हमारे हित में, इरफान सोलंकी से कोई संबंध नहीं
जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए अधिकारियों की तैनाती भी की है। उप जिलाधिकारी सदर प्रज्ञा पांडे को रूट प्रभारी बनाया गया है। जो जवाहर नवोदय विद्यालय हेलीपैड से चंद्रिका खेड़ा मूर्ति अनावरण स्थल तक की मार्ग व्यवस्था को देखेंगे। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को भी निर्देशित किया गया है। इस कार्य में जिला पंचायत राज अधिकारी को भी लगाया गया है। इस दौरान मौजूद भीड़ को व्यवस्थित करने की भी जिम्मेदारी दी गई है। क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटिहार के माध्यम से व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
जबकि पार्किंग की व्यवस्था उप जिलाधिकारी पूर्व न्यायिक उदित नारायण सेंगर को दी गई है। जिला विकास अधिकारी के साथ मिलकर जनसभा की तरफ आने वाली बसों को व्यवस्थित करेंगे। एसडीएम के साथ नायब तहसीलदार शिव दर्शन सिंह रहेंगे। जिलाधिकारी ने आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया इस दौरान बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 103 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिम 211.9094 करोड़ की 70 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। 29.3516 करोड रुपए की 33 योजनाओं का लोकार्पण होगा। जवाहर नवोदय विद्यालय काली मिट्टी में जनसभा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, डमी चेक और स्वीकृत पत्र भी दिया जाएगा। 1:05 पर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।