जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि जुलूस और रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के और यातायात के विशेष प्रबंध किए जाएं। सभी प्रकार की यात्राओं में भीड़ का सही आकलन कर नियंत्रित करने की व्यवस्था की जाए। जिससे कि कोई अप्रिय घटना ना हो। रथ यात्रा और जुलूस के मार्गों की सफाई व्यवस्था कर ली जाए।
कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष निर्देश
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की कावड़ यात्रा के रूटों पर जरूरत के हिसाब से शिविर बनाए दिए जाएं। जर्जर विद्युत लाइनों को भी दुरुस्त कर लिया जाए। सावन महीने में शिवालय में मेले आदि का भी आयोजन होता है। इस दौरान भी काफी भीड़ होने की संभावना है। जिसको देखते हुए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किया जाए।
निर्धारित रोड पर जुलूस निकाला जाए
डीएम ने कहा कि ताजिया जुलूस निर्धारित रूट पर ही निकल जाए। किसी नई परंपरा की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन आयोजन के दौरान अलर्ट रहे। किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। अन्यथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया का प्रयोग करने वालों को भी प्रशासन ने हिदायत दी है। डीएम ने कहा कि सोच समझकर पोस्ट करें। आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर ना करें। अफवाह फैलाकर किसी प्रकार से लोगों को भ्रमित न करें।
त्योहारों की अग्रिम शुभकामनाएं दी
डीएम ने सभी त्योहारों की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शालीनता, भाईचारा, प्रेम और सौहार्द, परंपराओं का पालन करते हुए त्योहार मनाए। किसी की भावनाओं को आहत न करें। उन्नाव का इतिहास इस मामले में बहुत ही अच्छा है। उन्होंने सभी लोगों से एक पेड़ मां या फिर पूर्वजों के नाम पर लगाने की अपील की। सामाजिक संगठनों को भी वृक्षारोपण में भाग लेने को कहा। इस मौके पर नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी अजय त्रिवेदी सहित धर्मगुरु और संगठन के लोग मौजूद थे।