scriptनाबालिग किशोरी को साउंड बॉक्स में बंद कर ऊपर से ठोंक दी कीलें, आरोपी फरार, मुकदमा दर्ज | Minor girl locked in sound box, nails hammered on top, accused absconding | Patrika News
उन्नाव

नाबालिग किशोरी को साउंड बॉक्स में बंद कर ऊपर से ठोंक दी कीलें, आरोपी फरार, मुकदमा दर्ज

उन्नाव में नाबालिग किशोरी को साउंड बॉक्स में बंद करने का मामला सामने आया है। युवक नाबालिग किशोरी को अपने साउंड बॉक्स कारखाने में ले गया था। लेकिन शोर-शराबा सुनकर किशोरी को साउंड बॉक्स के अंदर बंद कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उन्नावJan 07, 2025 / 11:43 am

Narendra Awasthi

गंगा घाट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की घटना
Minor girl locked in sound box उन्नाव में युवक ने नाबालिग किशोरी को साउंड बॉक्स में बंद कर ऊपर से कीलें ठोंक दी और मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने साउंड बॉक्स की किलो को हटाकर किशोरी को बाहर निकाला। जिसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। घटना गंगा घाट थाना कोतवाली क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

कन्नौज: दो पक्षों के बीच विवाद, मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव, सिपाही को लगी चोट

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली के बालू घाट चौकी क्षेत्र के मोहल्ले की है। नाबालिग किशोरी बीते सोमवार की शाम को अपनी सहेली के यहां गई थी। जहां से वापस आते समय रास्ते में एक ही वक्त मिल गया जिसने किशोरी को अपने कारखाने में बुला लिया मौके पर खड़े लोगों को मामला संदीप समझ में आया। तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। यह देखकर युवक ने नाबालिग किशोरी को साउंड बॉक्स में बंद कर पीछे से कीली ठोंक दी। डर के मारे किशोरी चीखने चिल्लाने लगी। थोड़ी देर बाद शांत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिवार के सदस्यों में किशोरी को साउंड बॉक्स से बाहर निकाला। भाई ने बताया कि किशोरी को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

क्या कहते हैं गंगा घाट कोतवाली प्रभारी?

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि दोनों एक दूसरे से परिचित है। किशोरी से पूछताछ की जा रही है। युवक की तलाश के लिए टीम लगाई गई है। मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर रही है।

Hindi News / Unnao / नाबालिग किशोरी को साउंड बॉक्स में बंद कर ऊपर से ठोंक दी कीलें, आरोपी फरार, मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो