scriptकीमत महज दो से पांच रुपए, गोबर से निर्मित दीये जगमगा देंगे आपका घर-आंगन | The price is only two to five rupees, the diyas made of cow dung will | Patrika News
उमरिया

कीमत महज दो से पांच रुपए, गोबर से निर्मित दीये जगमगा देंगे आपका घर-आंगन

दीपावली के मद्देनजर महिलाओं ने तैयार किए आकर्षक दिए

उमरियाOct 25, 2021 / 11:12 pm

ayazuddin siddiqui

The price is only two to five rupees, the diyas made of cow dung will light up your home-courtyard

The price is only two to five rupees, the diyas made of cow dung will light up your home-courtyard

उमरिया. दीपावली की जगमगाहट अब स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित गोबर से बनें दियो से फैलेगी। जिले में प्रकाश उत्सव पांच दिवसीय दीपावली पर्व को आकर्षक बनानें हेतु एनआरएलएम द्वारा गठित किए गए स्व सहायता समूह की महिलाओं ने अपनी मेहनत एवं लगन से खास बनानें का प्रयास किया है। जिले में संचालित गौ शालाओं में काम करने वाली महिलाओं ने गोबर से विशेष डिजाईन के दिये तैयार किए है, जो बाजार में विक्रय के लिए उपलब्ध हो गये है। छोटे दीपो की कीमत 2 रूपये तथा बड़े कलात्मक दीपों की कीमत पांच रूपये रखी गई है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी ने स्व सहायता समूह की महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए आज उन्हें बाजार मे ंउतारनें की शुरूआत दीपों की माला खरीदकर की। दीपावली में गोबर से बनें दीपों का आध्यात्मिक रूप से अत्यंत महत्व माना गया है। इसके साथ ही ग्रामीण महिलाओं की मेहनत एवं उनकी कलात्मकता ने इन दीपों को खास बना दिया है। जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों से स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए दीपों का दीपावली पूजन में उपयोग कर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद करें।

Hindi News / Umaria / कीमत महज दो से पांच रुपए, गोबर से निर्मित दीये जगमगा देंगे आपका घर-आंगन

ट्रेंडिंग वीडियो