scriptपाक्सो एक्ट के तहत जागरूकता लाने बच्चों से कर रहे संवाद, बाल विवाह रोकने दिला रहे शपथ | Patrika News
उमरिया

पाक्सो एक्ट के तहत जागरूकता लाने बच्चों से कर रहे संवाद, बाल विवाह रोकने दिला रहे शपथ

हम होंगे कामयाब पखवाड़े के तहत शासकीय स्कूल कौडिय़ा में संवाद कार्यक्रम

उमरियाDec 02, 2024 / 03:59 pm

Ayazuddin Siddiqui

हम होंगे कामयाब पखवाड़े के तहत शासकीय स्कूल कौडिय़ा में संवाद कार्यक्रम

हम होंगे कामयाब पखवाड़े के तहत शासकीय स्कूल कौडिय़ा में संवाद कार्यक्रम

कलेक्टर धरणेंद्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अभियान अंतर्गत संवाद कार्यशाला का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौडिय़ा में किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की भागीदारी रही। बच्चों को शासन द्वारा संचालित महिला एवं बाल विकास विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई। पाक्सो एक्ट अंतर्गत होने वाले अपराध व कानूनी दंडात्मक कार्रवाई से अवगत कराया गया तथा टोल फ्री नं. 1098, 1930, 181 के बारे में बताया गया।
कानूनी जागरूकता अंतर्गत साइबर सुरक्षा एवं उनसे जुड़ी सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। साइबर सिक्योरिटी के लिए गवर्नमेंट के टोल फ्री नंबर एवं वेबसाइट के बारे में बताया गया। पीसीपीएनडीटी के तहत कन्या भ्रूण हत्या प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दी गई। बाल विवाह न होने देने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के आयोजन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित रही।
आज पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम की दी जाएगी जानकारी
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि हम होंगे कामयाब पखवाडे के तहत 2 दिसंबर को पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर लिंग चयन आधारित गर्भपात और गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए पी सी एंड पी एन डी टी अधिनियम के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, सामुदायिक चर्चा आदि के माध्यम से दी जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, जनसंपर्क विभाग, पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से होगा।

Hindi News / Umaria / पाक्सो एक्ट के तहत जागरूकता लाने बच्चों से कर रहे संवाद, बाल विवाह रोकने दिला रहे शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो