सरकार का लक्ष्य है कि गांव में ही ग्रामीणों को मिले शहर जैसी सभी सुविधाएं
जिला मुख्यालय के मंगल भवन में सुशासन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
जिला मुख्यालय के मंगल भवन में सुशासन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
पूर्व प्रधानमंत्री स्वत. अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें नमन किया गया तथा सुशासन दिवस के अवसर पर स्व. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व तथा देश के विकास के विजन को याद किया गया। प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति मंत्री तथा उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय उमरिया स्थित मंगल भवन में सुशासन दिवस का आयोजन कर देश के विकास में समाज के हर वर्ग को सहभागी बनने का संकल्प दिलाया गया।
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहर जैसी सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराना गरीबों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना ही सरकार का लक्ष्य है। इस दिशा में सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से शिक्षा का लोक व्यापीकरण, नदी जोड़ो अभियान, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के माध्यम से पूरे देश को जोडने का काम, आयात निर्यात बढाने के लिए बंदरगाहों का विकास और अब जल का संरक्षण, संवर्धन तथा प्रबंधन करके सिंचाई रकबे में वृद्धि और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। आम आदमी को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाकर उनके जीवन में बेहतरी लाने के लिए ग्राम पंचायतें सशक्ता भूमिका निभा सकती है। सभी पंचायत प्रतिनिधि एवं अमला मिलकर लोगों के जीवन को आसान बनानें तथा योजनाओं का लाभ देने के लिए निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करें।
योजनाओं के क्रियान्वयन में बढ़ी पारदर्शिता
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि शासन की सुशासन की नीतियों तथा डिजिटल प्लेटफार्म के कारण योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बढी है। शासन द्वारा सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, सायबर तहसील, पंजीयन विभाग व्दारा संपदा 2, सीपी ग्राम आदि जैसे अनेकों सुविधाएं दी हैं जिससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है। इसके साथ ही सुशासन सप्ताह एवं लोक कल्याण पखवाड़ा के माध्यम से घर घर संपर्क कर शासकीय योजनाओं तथा सेवाओं का लाभ देने का प्रयास जिला प्रशासन व्दारा किया जा रहा है। दिलीप पांडेय ने कहा कि अटल जी ने नदी जोड़ो अभियान, स्वर्णिम चर्तुभुज, बंदरगाहों के विकास जैसी कल्पनाओं को साकार कर देश के विकास को गति दी है। सुराज की अवधारणा स्व. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दी थी। अल्प काल में ही उन्होने देश को एक सूत्र में पिरोने, देश के गांवों को शहरों से जोडने, ग्रामीण क्षेत्रों में शहरो जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने, युवा, ग्रामीण, किसान, वृद्ध की समस्याओं को दृष्टिगत रखकर योजनाएं बनानें का कार्य किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव द्वारा अमली जामा पहनाया जा रहा है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व्दारा मध्यप्रदेश के खजुराहों से केन बेतवा लिंक परियोजना तथा ओमकारेश्वर लैटिंग सोलर परियोजना के उद्घाटन का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया। इस दौरान जिले में 10 अटल ग्राम सुशासन भवन तथा एक क्लस्टर पंचायत भवन का भूमिपूजन किया गया।
Hindi News / Umaria / सरकार का लक्ष्य है कि गांव में ही ग्रामीणों को मिले शहर जैसी सभी सुविधाएं