तीन कमरों में संचालित हो रहा है कक्षा 1 से 8वीं तक का माध्यमिक विद्यालय, बाउंड्रीवाल भी नहीं
मुदरिया स्कूल के हाल, लगातार शिकायत के बाद भी समस्या में सुधार नहीं
मुदरिया स्कूल के हाल, लगातार शिकायत के बाद भी समस्या में सुधार नहीं
जिले के आदिवासी बाहुल्य ब्लाक पाली अंतर्गत मुदरिया पंचायत के ग्राम कुमुर्दू में संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। जहां एक ओर भवन की कमी से छात्रों की शिक्षा पर प्रभाव पड़ रहा है, वहीं विद्यालय में बाउंड्री न होने के कारण खतरा बना रहता है। विद्यालय द्वारा कई बार पत्राचार करने के पश्चात भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक के लिए मात्र तीन कमरे और एक अतिरिक्त भवन है, जिसमें किचन का संचालन हो रहा है। साथ कबाड़ रखा हुआ है।
माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य रेखा उपाध्याय ने बताया की पिछले सत्र तक यहां कक्षा छह से आठवीं तक विद्यालय संचालित था तब इतनी समस्या नहीं थी, लेकिन प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के भी सम्मिलन हो जाने के कारण बच्चों की सुरक्षा के लेकर हमेशा भय बना रहता है।
शौचालय के उपयोग के लिए विद्यालय के पीछे जाना पड़ता है जहां पंचायत द्वारा बनाया गया गहरा तालाब है। हमेशा डर बना रहता है। कई बार पत्राचार करने के बाद भी आज तक कोई पहल नहीं की गई। बाउंड्री निर्माण हो जाने से परिसर सुरक्षित हो जाएगा।
पुराना भवन गिरने से उत्पन्न हुई समस्या
प्राथमिक विद्यालय की प्राचार्य मिथलेश मरावी ने बताया कि 30 जून 2023 को गांव के अंदर स्थित प्राथमिक विद्यालय का भवन जीर्ण शीर्ण अवस्था में होने के कारण गिर गया था। तत्कालीन सहायक आयुक्त दिनेश पांडे के आदेश के बाद 6 जुलाई से माध्यमिक शाला में स्कूल संचालित किया जाने लगा। यहां पर भवन का अभाव होने के कारण एक साथ बच्चों को बैठा कर पढ़ाया जाता रहा। बाद में किचन एवं कबाड़ रखने के लिए उपयोग किए जाने वाले अतिरिक्त भवन का रखरखाव कर पहली एवं दूसरी के बच्चों को यहां बैठाया जाने लगा। प्राथमिक शाला में छात्र संख्या 46 एवं माध्यमिक शाला में 28 है।
कभी ऑफिस में लगानी पड़ती हंै कक्षाएं
इस संबंध में छात्रों ने बताया कि कभी कभी जगह न होने के कारण 6वीं एवं 7वीं के बच्चों को एक साथ बैठा लेते हैं और कभी कभी तो ऑफिस में भी बैठा कर पढ़ाई करवाई जाती है। वहीं विद्यालय में लगे हैंडपंप से निकलने वाले लाल पानी को पीने छात्र विवश हैं। जबकि बगल में ही नल जल योजना अंतर्गत पानी की टंकी बनी हुई है, लेकिन कनेक्शन के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। बताया गया कि पानी टंकी में पानी सप्लाई के लिए बोर विद्यालय प्रांगण में ही किया गया है। इसे चलाने ट्रांसफार्मर, खंबा एवं स्टार्टर यहीं लगा हुआ है। इसके उचित रखरखाव के लिए विद्यालय प्राचार्य ने 18 जुलाई 2023 को पत्र भी लिखा था।
Hindi News / Umaria / तीन कमरों में संचालित हो रहा है कक्षा 1 से 8वीं तक का माध्यमिक विद्यालय, बाउंड्रीवाल भी नहीं