शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदनों को निराकरण के लिए भेजा जाएगा संबंधित विभागों को
मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व में लगाए जा रहे शिविरों की प्रगति की कलेक्टर ने की समीक्षा
मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व में लगाए जा रहे शिविरों की प्रगति की कलेक्टर ने की समीक्षा
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार शासकीय योजनाओं का लाभ देने तथा शासन व्दारा दी जाने वाली सेवाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर एवं नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिले में लगने वाले शिविरों में प्राप्त आवेदनों तथा उनके निराकरण की शिविरवार समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि अब तक कुल 223 शिविरों का आयोजन किया गया है।
उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों में प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों का पंजीयन पोर्टल में किया जाए, जिसकी दैनिक जानकारी शिविर के नोडल अधिकारी तथा सेक्टर अधिकारी संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय कों देंगे। जनपद पंचायत कार्यालय के माध्यम से इन आवेदनों को निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजा जाएगा। उन्होंने समस्त सेक्टर एवं नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर के एक दिन बाद आवेदनों की फीडिंग करा दी जाए। जिन शिविरों में कम आवेदन आएं है, संबंधित सेक्टर अधिकारी नोडल अधिकारी तथा सर्वे टीम को भेजकर घर घर सर्वे कराएं तथा आवेदन प्राप्त कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व अभियान के प्राप्त आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करें। इसके साथ ही अभियान के दौरान जिन शिविरों में कम आवेदन प्राप्त हुए हैं, वहां पुन: घर घर सर्वे करके आम जनों से आवेदन प्राप्त किए जाएं तथा उनका निराकरण किया जाए। सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे शिविर में उपस्थित रहकर आवेदनों की सतत मानीटरिंग करें तथा जिन शिविरों में कम आवेदन प्राप्त हुए हैं, उसके लिए भी सेक्टर अधिकारी ध्यान दें।
शिविर में ग्रामीणों को किया गया लाभान्वित
उमरिया. मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत ग्राम कछराटोला में आयोजत शिविर में ग्रामीणों ने शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने आवेदन प्रस्तुत किया, जिसका निराकरण मौके पर किया गया। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने, राशन पात्रता पर्ची, पेंशन दिलाने सहित अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने आवेदन प्रस्तुत किया।
Hindi News / Umaria / शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदनों को निराकरण के लिए भेजा जाएगा संबंधित विभागों को