scriptबांधवगढ़ को UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा दिलवाने की पहल शुरू, AI की होगी भागेदारी | Initiative for Bandhavgarh to get UNESCO World Heritage Site status | Patrika News
उमरिया

बांधवगढ़ को UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा दिलवाने की पहल शुरू, AI की होगी भागेदारी

UNESCO World Heritage Site: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्यजीव संरक्षण में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल को लेकर संसदीय स्थायी समिति की बैठक हुई।

उमरियाJan 12, 2025 / 03:45 pm

Akash Dewani

UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट
UNESCO World Heritage Site: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा दिलवाने की पहल शुरू हो चुकी है। इसे लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाल ही में संसदीय स्थायी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वन्यजीव संरक्षण, पर्यटन विकास, और वन्यजीव संरक्षण के लिए आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग सहित कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक में समिति के अध्यक्ष निरंजन बीसी, राज्यसभा सांसद गुलाम अली, और वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

वन्यजीव संरक्षण के लिए AI का इस्तेमाल

बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का वन्यजीव संरक्षण में इस्तेमाल करने के तरीकों पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया। निरंजन बीसी ने बताया कि भारत सरकार के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन के तहत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को ‘ग्रेड ए’ में शामिल करना लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक का उपयोग अवैध शिकार को रोकने, बाघों की निगरानी, और पर्यावरण संरक्षण में बड़ी भूमिका निभा सकता है। इस दौरान राज्यसभा सांसद गुलाम अली ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का दौरा किया।
ये भी पढ़े- एमपी में यहां तीसरा बच्चा करने पर मिलेंगे 51000 रूपए, पढ़े पूरी खबर

बांधवगढ़ को यूनेस्को धरोहर का दर्जा

बैठक में बांधवगढ़ की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर को ध्यान में रखते हुए इसे यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल करने की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। निरंजन बीसी ने कहा कि बांधवगढ़ का समृद्ध इतिहास और अद्वितीय प्राकृतिक वातावरण इसे यूनेस्को का दर्जा दिलाने के लिए उपयुक्त बनाता है।
उन्होंने इस उद्देश्य के लिए आवश्यक फंड और अन्य व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की। निरंजन बीसी ने बताया कि बांधवगढ़ में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर है। इसलिए इसे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा बांधवगढ़ में बहुत क्षेत्र है जो प्रदेश सहित भारत के इतिहास और संस्कृति का एक प्रतिक है।

Hindi News / Umaria / बांधवगढ़ को UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा दिलवाने की पहल शुरू, AI की होगी भागेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो